scorecardresearch
 

ऑनलाइन शॉपिंग ने घटाई बाजारों की रौनक

ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से बाजारों की रौनक फीकी पड़ने लगी है. भीड़-भाड़ वाले बाजारों में खतरे के डर और इंटरनेट पर ज्यादा ऑप्शन के चलते लोग आज कल भारी तादाद में ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे हैं.

Advertisement
X

ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से बाजारों की रौनक फीकी पड़ने लगी है. भीड़-भाड़ वाले बाजारों में खतरे के डर और इंटरनेट पर ज्यादा ऑप्शन के चलते लोग आज कल भारी तादाद में ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे हैं.

भीड़ भरे बाजारों में जाने और अपनी सुरक्षा का डर लोगों को इस कदर सताने लगा है कि अब खरीदार बाजार जाने की बजाय इंटरनेट पर शॉपिंग पसंद करने लगें हैं.

ऐसोचैम के एक सर्वे के मुताबिक असुरक्षा की भावना और ऑनलाइन शॉपिंग पर ज्यादा ऑप्शन मिलने के कारण ई-कॉमर्स बिज़नेस में 250 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया है.

ऐसोचैम के सेक्रेटरी जनरल डी एस रावत ने कहा,' हमने ये देखा है कि भीड़-भड़ाकों में हर आदमी को अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता है. आजकल इंटरनेट सेवी लोग हैं, जोकि बहुत बड़ी तादाद में हैं. इसके दो लाभ हैं, एक तो वे भीड़-भड़ाके वाली जगह से बच जाते हैं, वहीं उन्‍हें किसी तरह का खतरा भी नहीं रहता. एक फायदा यह भी है कि ऑनलाइन शॉपिंग में उत्‍पादों के अलग-अलग वेराइटी भी देखने के मौके मिल जाते हैं.'

Advertisement

ऑनलाइन डिस्काउंट, ईंधन की बढ़ती कीमतों और ज्यादा ऑप्शन मिलने के कारण ऑनलाइन शॉपिंग ने जोर पकड़ा है. एसोचैम की इस रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले 71 फीसदी लोग ऑलनाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं, जबकि मात्र 21 फीसदी लोग बाज़ारों में जाकर खरीदारी करना पसंद करते हैं.

मुंबई में रोजमर्रा के सामानों के लिए 55फीसदी और गिफ्ट आइटम के लिए 69 फीसदी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं. अहमदाबाद में ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों का आंकड़ा इस साल बढ़कर 65 फीसदी तक जा सकता है. कोलकाता में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले 40 फीसदी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं.

सर्वे के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग में ये बढ़त इसलिए भी आई है क्योंकि लोग पिछले कुछ सालों के दौरान हुए हादसों के कारण बाज़ारों में जाने से कतराने लगे हैं. व्यापारी भी मानते हैं कि लोग किसी हादसे के डर से बाज़ारों में कम आ रहे हैं.

सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिंडेट ओमदत्त शर्मा कहते हैं,' लोग जिस तरह से पहले खरीदारी करते थे वो अब नहीं रही क्योंकि सुरक्षा को लेकर लोग बाजार में आने से बच रहे हैं.'

हालांकि सभी बाजारों में पुलिस की पूरी व्‍यवस्‍था की गई है.

 

Advertisement
Advertisement