दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में ईमेल के जरिए बम की झूठी धमकियां दिए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट के बाद कई म्यूजियम निशाने पर हैं.
मंगलवार को रेलवे संग्रहालय समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई म्यूजियम को एक ईमेल भेजा गया है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जांच में सामने आया कि जो ईमेल भेजे गए थे, वे सिर्फ दहशत फैलाने के लिए किए गए थे. पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया है.
पुलिस का कहना था कि मामले में केस दर्ज कर लिया है. आईपी एड्रेस के जरिए ईमेल करने वालों के बारे में पता किया जा रहा है. जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
स्कूलों को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले मई के पहले हफ्ते में दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी भरा यह मेल पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर आया था. उससे पहले दिल्ली-एनसीआर के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे हर तरफ दहशत फैल गई थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की ऑफिशियल मेल आईडी पर यह धमकी भरा मेल आया था. धमकी के बाद पुलिस ने तत्काल जांच की जिसमें यह एक हॉक्स कॉल निकली. यह मेल 2 मई को सुबह 10 बजे किया गया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर टोरंटो जाने वाली विमान में बम की खबर से हड़कंप, मिला धमकी भरा ईमेल
धमकी भरा यह मेल सिराज नाम की आईडी से किया गया था जिसमें लिखा था, 'ठीक 2:18 पर नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास स्कूल में बम फटेगा, देखते जा हमारे अल्लाह का ऑर्डर है.' मेल के आते ही पुलिस हरकत में आ गई और स्कूल को चेक करवाया गया. जांच में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला और इस मेल को फर्जी करार दिया गया. सूत्रों के मुताबिक यह किसी सिरफिरे की करतूत लगती है.
एनसीआर के 150 स्कूलों को भी दी गई थी धमकी
दिल्ली-एनसीआर के करीब 150 स्कूलों को बम की अफवाह वाला ईमेल भेजा गया था. इसके लिए अपराधियों ने एक रूसी ईमेल सर्विस का इस्तेमाल किया था. यह सर्विस यूजर्स को गुमनाम रहने और अवैध गतिविधियों को छिपाने में मदद करती है. ईमेल मिलने के बाद से ही पुलिस ने सभी स्कूलों में जाकर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया. पुलिस डॉग और बम स्क्वॉड के साथ स्कूलों में पहुंची. बाद में खुलासा हुआ कि धमकी भरा ईमेल फर्जी था. पुलिस ने परिजनों से पैनिक न करने की अपील की.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा फ्लाइट AC43 को मिला बम की धमकी वाला ईमेल