नोएडा में पिछले दिने एक ऑडी से कुचलकर बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इसके बाद से ऑडी कार की तलाश की जा रही थी. नोएडा पुलिस ने ऑडी कार दिल्ली से बरामद की है. वहीं ड्राइवर की तलाश जारी है. सीसीटीवी की मदद से कार बरामद हुई है. पुलिस ने दिल्ली में एम्स के पास एनबीबीसी पार्किंग से कार को बरामद किया है. इसके लिए कई टीमें लगाई गई थीं.
नोएडा पुलिस ने करीब 150 CCTV कैमरों के फुटेज को खंगाला था. कार की तलाश में 7 टीमें लगाई थी. तब जाकर नोएडा पुलिस ने दिल्ली में एक पार्किंग में खड़ी मिली ऑडी कार को बरामद किया. यह कार हरियाणा नम्बर की है. ऑडी कार बरामद कर रजिस्ट्रेशन नम्बर से मालिक की तलाश जारी है. AIIMS के पास NBBC पार्किंग से कार को बरामद किया गया.
बेटे ने दर्ज कराया था मामला
एक दिन पहले मृतक जनकदेव साह के बेटे संदीप साह ने पुलिस पर धीमी जांच का आरोप लगाया था. परिवार वालों का कहना था कि उनलोगों ने दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस को दी थी. इसके बाद भी कार और उसके ड्राइवर का कोई पता नहीं चल पाया है. मंगलवार को नोएडा पुलिस ने दिल्ली से कार बरामद कर ली है, लेकिन अब तक ड्राइवर का कोई पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में बेकाबू ऑडी ने ली बुजुर्ग की जान, सामने आया हादसे का खौफनाक VIDEO
रविवार को हुआ था हादसा
जानकारी के मुताबिक बता दें कि रविवार की सुबह करीब 6 बजे गिझोड़ निवासी बुजुर्ग जनकदेव साह सेक्टर 24 थाना इलाके के कंचनचूंगा मार्केट के पास से गुजर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार सफेद रंग की ऑडी कार सामने से आई और बुजुर्ग को टक्कर मार दिया. इस दौरान बुजुर्ग ने बचने को कोशिश की. तबतक बहुत देर हो चुकी थी. टक्कर लगने के कारण बुजुर्ग काफी ऊंचाई तक उछल कर दूर जा गिरे. इस वजह से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.