दिल्ली सरकार के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल किया गया है. दिल्ली सरकार का दावा है कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर ऐसे 48 प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली सरकार फ्रांस से 21 ऑक्सीजन के प्लांट आयात कर रही है और बाकी के प्लांट भारत के ही हैं.
सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में 330 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, जो दिन में 50 से 60 सिलेंडर भरने की क्षमता रखता है. अगर इसे सीधे पाइप लाइन से लेकर जाया जाए, तो इससे 33 मरीज को 24 घंटे ऑक्सीजन दी जा सकती है. इससे अस्पताल को काफी मदद मिलेगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का दौरा भी किया था. मुख्यमंत्री ने बताया कि ये अस्पताल 200 बेड का है और 33 मरीज को भी अगर यह प्लांट ऑक्सीजन उपलब्ध कराता है, तो इससे काफी मदद मिलेगी. इसी तरह से हम लोग पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर लगभग 48 ऑक्सीजन के प्लांट लगा रहे हैं. उनमें से हम लोग 21 ऑक्सीजन के प्लांट्स फ्रांस से आयात कर रहे हैं और बाकी हमारे देश से ही हैं. यह छोटा प्लांट है, लेकिन इससे काफी मदद मिलेगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "सत्यवादी राजा हरिश्चंद अस्पताल के एमएस से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में 200 बेड हैं, लेकिन 40 से 50 बेड पर मरीजों की भर्ती नहीं ले पा रहे हैं, क्योंकि ऑक्सीजन की कमी है. अगर समुचित मात्रा में ऑक्सीजन मिल जाए, तो 40 बेड यहां पर तुरंत तैयार हो सकते हैं. ऐसे कई अस्पताल हैं, जिन्होंने अपने बेड कम कर दिए. वे ऑक्सीजन की कमी की वजह से बेड नहीं बढ़ा पा रहे हैं. अगर ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में आ जाएगी, तो दिल्ली के जो अस्पताल हैं, वह अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करेंगे"
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की जरूरत 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन की है, अगर 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन आने लग गई, तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि दिल्ली में किसी भी व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत नहीं होने देंगे. दिल्ली में किसी को भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे. अगर हमें 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन मिलती रहे, तो हम कम से कम ऑक्सीजन का बेड हर एक व्यक्ति को उपलब्ध करा पाएंगे. ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी को कोई परेशानी नहीं होने देंगे.