अब मेट्रो कार्ड से ही डीटीसी की बसों में सफर कर सकेंगे. दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली परिवहन निगम इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कई रुटों पर चला रहा था. जिसमें सफलता मिली है.
अब इसे पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा. डीटीसी का कहना है इसी साल अक्टूबर माह से दिल्ली में मेट्रो कार्ड से ही डीटीसी की बसों में सफर किया जा सकेगा. डीटीसी के पीआरओ आरएस मिन्हास का कहना है कि 'बसों के अंदर लगीं ई-टिकटिंग' मशीनों में मुसाफिरों को अपना मेट्रो कार्ड स्वाइप करना होगा.
डीटीसी सभी टिकट प्रोसेस को ई-टिकट के रूप में इस साल के अंत तक बदलने के लिए तैयार है. फिलहाल ई-टिकट के लिए डीटीसी की 4500 बसों में मशीन लगाई जाएगी.