scorecardresearch
 

राखी पर DTC बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी महिलाएं

भाई-बहन के त्यौहार राखी के पावन अवसर पर दिल्ली परिवहन निगम ने महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने का फैसला किया है. गुरुवार के दिन महिलाएं सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक डीटीसी की नॉन एसी लो फ्लोर और स्टैंडर्ड फ्लोर बसों में फ्री में सफर कर सकती हैं.

Advertisement
X
एसी बसों में नहीं मिलेगी मुफ्त सफर करने की सुविधा
एसी बसों में नहीं मिलेगी मुफ्त सफर करने की सुविधा

रक्षाबंधन के त्यौहार पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) महिलाओं के लिए तोहफा लाया है. भाई-बहन के त्यौहार राखी के पावन अवसर पर दिल्ली परिवहन निगम ने महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने का फैसला किया है. गुरुवार के दिन महिलाएं सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक डीटीसी की नॉन एसी लो फ्लोर और स्टैंडर्ड फ्लोर बसों में फ्री में सफर कर सकती हैं.

AC बसों में लगेगा किराया
यह सुविधा पूरी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लागू होगी, लेकिन एसी बसों में सफर करने के लिए महिलाओं को तय किराया देना होगा. यानी डीटीसी एसी बसों में फ्री में सफर नहीं कराएगी. राखी का तयौहार 18 अगस्त को है. जहां महिलाएं बिना टिकट लिए डीटीसी की बसों में यात्रा कर सकती हैं.

डीटीसी के मुताबिक इस दिन महिलाओं को दिक्कत न हो इसलिए सुबह से ही ज्यादा से ज्यादा बसें सड़को पर उतारी जाएंगी. बस की फ्रीक्वेंसी बेहतर हो इसे लेकर भी खास तैयारी की जाएगी. ज्यादा भीड़ वाले रूट पर ज्यादा बसें उतारी जाएंगी.

Advertisement
Advertisement