दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां मारुति ईको डिवाइडर तोड़ सड़क की दूसरी तरफ सामने से आ रही डीटीसी बस में घुस गई. हादसे में वैन सवार 3 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि हादसा गुरुवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास हुआ है.
दरअसल, मारुति ईको गाड़ी भजनपुरा नंद नगरी रोड पर लोनी गोल चक्कर के पास बने फ्लाईओवर पर पहुंची ही थी कि ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. इसके बाद वैन डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही डीटीसी बस से जा टकराई. इस हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई. तीनों ईको में सवार थे.
लोनी गोल चक्कर के पास फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
पुलिस का कहना है कि दोपहर करीब 12:30 बजे लोनी गोल चक्कर के पास फ्लाईओवर पर ये हादसा हुआ. डीटीसी बस भजनपुरा से नंद नगरी जा रही थी. जबकि मारुती ईको विपरीत दिशा से आ रही थी. इसमें 11 लोग सवार थे. हादसे में जान गंवाने वालों में एक महिला की पहचान सविता (55 साल) के रूप में हुई है.
इसके साथ ही घायलों की पहचान नितेश, उसकी दो बहनें, नंद किशोर चौधरी, नंद किशोर की पत्नी रीना, उसका बेटा, मंजूर अंसारी और ड्राइवर मोती सिंह के रूप में हुई है. सभी को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है.
मई में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन पर हुआ था बड़ा हादसा
इससे पहले मई में दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन पर भी बड़ा हादसा हुआ था. 50 फीट गहराई और 25 से 30 फीट तक लंबाई में सड़क धंस गई थी. इससे निर्माण कार्य में लगी क्रेन दब गई थी. गनीमत रही कि उस समय कोई भी मजदूर काम नहीं कर रहा था.