चुनाव के पहले कई नई पार्टियां और नेता दिखाई पड़ते हैं, जो जनता के लिए कई मनमोहक वादे लेकर आते हैं. कई बार तो नेता अपने घोषणा पत्र में ऐसे वादे कर देते हैं, जिन्हें देखकर-सुनकर विश्वास ही नहीं होता. जनहित दल नाम की एक पार्टी लोकसभा और दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान जोशी हैं. वह खुद को पेशे से अर्थशास्त्री बताते हैं. उन्होंने भी अपने घोषणा पत्र में ऐसे दावे-वादे कर दिए हैं, जिन्हें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. लोकसभा और दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में उन्होंने अपना जो घोषणापत्र जारी किया है, उसमें दिल्ली की जनता के लिए लगभग सब कुछ फ्री कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: ताबड़तोड़ फायरिंग कर रेस्तरां मालिक की हत्या, बाइक पर आए थे 3 बदमाश
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान जोशी का दावा है कि वो जो भी वादे कर रहे हैं, सब प्रैक्टिकली संभव हैं. बच्चे के जन्म पर 51 हजार रुपये नगद देने से लेकर मृत्यु पर 25 हजार रुपये देने की बात वह कह रहे हैं. देखना यह है कि चुनाव में मतदाता उनकी बातों पर कितना यकीन करते हैं. मगर, ऐसे वादे करके वह और उनकी पार्टी चर्चा में जरूर आ गई है.
जानिए उनके घोषणा-पत्र में क्या-क्या लिखा गया है…