scorecardresearch
 

Delhi Crime: म्यूजिक धीमा करने का बोलने पर बौखलाया युवक, हेड कांस्टेबल को मारी टक्कर

नई दिल्ली के द्वारका थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल को कार चालक ने टक्कर मार दी. घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया. उसे मामूली चोट आई हैं. पुलिसकर्मी ने युवक को म्यूजिक धीमा करने को कहा था. इस पर उसे गुस्सा आ गया फिर उसने कार से टक्कर मारने की कोशिश की थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

दिल्ली के द्वारका इलाके में होली के त्योहार वाली शाम को युवक ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को कार से टक्कर मार दी. पुलिसकर्मी ने युवक से कार में बज रहे म्यूजिक धीमा करने को कहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार को भी जब्त कर लिया है.  

दरअसल, होली की शाम को द्वारका पुलिस स्टेशन में तैनात दो पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग कर रहे थे. शाम करीब साढ़े आठ बजे कार सवार कुछ लोग तेज म्यूजिक बजाते हुए जा रहे थे. पुलिसकर्मियों ने कार रुकने का इशारा किया. कार चलाक ने कार रोकी, तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि म्यूजिक धीमा कर लो.

लौटाकर लाया कार और मारी टक्कर

पुलिसकर्मियों के कहने पर कार चालक कार लेकर चला गया. फिर कुछ ही पलों बाद तेज रफ्तार में पुलिसकर्मियों की ओर कार लेकर आ गया. कार आती देख हेड कांस्टेबल जगदीश ने खुद को बचाने की कोशिश की. मगर, फिर भी वह कार की चपेट में आ गए.

इसकी वजह से जगदीश को हल्की चोट आई है. टक्कर मारने का प्रयास करने के बाद आरोपी वहां से भाग गए. इसके बाद जगदीश ने अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ मिलकर कार का पीछा किया. 

Advertisement

गिरफ्तार किया गया आरोपी चालक

पुलिसकर्मियों ने काफी दूरी तक आरोपी का पीछा किया. वह तेज रफ्तार कार को भगाता ले गया. फिर बड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी कार चालक 29 साल के नितिन गोदारा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पाया कि वह नशे में था. 

आरोपी के खिलाफ केस किया गया दर्ज

नितिन को गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडिकल कराया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि कार भी जब्त की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement