वीडियो ऐप टिक-टॉक के लिए लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है. लोग ऐसे भी काम करने के लिए क्रेजी हुए जा रहे हैं जिन्हें करना कानूनन जुर्म है. लोग अपने जान तक की परवाह नहीं कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टिक टॉक वीडियो शूट करने के लिए दिल्ली पुलिस की गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक शर्टलेस शख्स कार का गेट खोलकर हैरतअंगेज तरीके से चलती कार की छत पर जाकर पुश-अप्स मारता है. डिप्स मारने के बाद शख्स कार से कूद जाता है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक अर्टिगा कार पर दिल्ली पुलिस लिखा हुआ और कार में रेड बेकन लाइट भी लगी हुई है.
गौरतलब है कि इस तरह की गाड़ी का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस के एसीपी स्तर के अधिकारी करते हैं. दिल्ली पुलिस लिखी कार और लालबत्ती लगी गाड़ी पर स्टंटबाजी का ये वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस के सिनियर अफसरों में हड़कंप मचा है.
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस से तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. लोग दिल्ली पुलिस से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
Save driving, anyone? @dtptraffic . @DelhiPolice Official vehicle is used to perform stunt and make #tiktokindia video. pic.twitter.com/H9ZCp6RTJS
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) June 26, 2019
जांच के बाद दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दरअसल यह कार एक प्राइवेट एजेंसी से दिल्ली पुलिस ने हायर किया हुआ है. स्टंट करने वाला शख्स ड्राइवर का दोस्त है. दिल्ली पुलिस ने प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर को नोटिस जारी किया है और पूछा है कि क्यों यह कार किसी और ने इस्तेमाल की. यह भी जानकारी मिली है कि इस संबंध में जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया है.