scorecardresearch
 

TikTok दे रहा है यूजर्स को हर दिन 1 लाख रुपये का इनाम

Tik Tok अब यूजर्स को इनाम भी दे रहा है. हालांकि ये लकी यूजर्स के लिए है. एक बार फिर से Tik Tok ऐपल ऐप स्टोर में फ्री कैटिगरी में नंबर-1 बन गया है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Tik Tok भारत में कुछ समय के लिए बैन हुआ था, लेकिन ऐसा लगता है कंपनी को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा, खासकर पॉपुलैरिटी में. क्योंकि अब Tik Tok ऐप ऐपल ऐप स्टोर के फ्री कैटिगरी ऐप में टॉप  एक बार फिर से टॉप पर आ गया है. यानी यूजर्स पर भी बैन का असर नहीं पड़ा है और अब भी लोग ऐसे ही डाउनलोड कर रहे हैं जैसे पहले करते रहे हैं.

बैन के बाद कंपनी कुछ ज्यादा ही आक्रामक हुई है और यूजर्स को हैशटैग चलाने पर 1 लाख रुपये तक का इनाम देने का दावा कर रही है.  लकी यूजर्स को हर दिन 1 लाख रुपये इनाम का ऐलान किया गया है.

टिक टॉक की तरफ से कहा गया है कि इस ऐप को भारत के 200 मिलियन यूजर्स से काफी अच्छे रेस्पॉन्स, सपोर्ट और प्यार मिला है. यह ऐप लोगों से ReturnofTikTok का हैशटैग यूज करने को कह रही है और ऐसा करने पर 1 लाख रुपये तक का इनाम मिल सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने इस TikTok ऐप पर बैन लगाने का आदेश जारी किया और गूगल और ऐपल को लेटर लिख कर इसके डाउनलोड करने पर पांबदी लगाई. लेकिन बाद में कुछ शर्तों के साथ टिक टॉक पर से बैन हटा लिया गया.

भारत में टिक टॉक ने बैन होने के बावजूद तब ही ऐलान किया था कि यहां इसकी पेरेंट कंपनी बाइट डांस 60 अरब रुपये से भी ज्यादा निवशे करेगी. इसके अलावा यहां कर्मचारियों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी. कंपनी के भारत में पहले से ही तीन ऐप हैं और जल्द ही कंपनी एक और ऐप लाने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
Advertisement