scorecardresearch
 

बीजेपी की ओर से दिल्ली में मुख्‍यमंत्री पद की उम्मीदवार बनने को तैयार हैं किरण बेदी

बीजेपी में शामिल हो सकने का संकेत देने के दूसरे दिन पूर्व आईपीएस अधिकारी और टीम अन्ना की सदस्य रहीं किरण बेदी ने आज संकेत दिया कि अगर उन्हें पेशकश की जाती है तो वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बनने को तैयार हैं.

Advertisement
X
किरण बेदी
किरण बेदी

बीजेपी में शामिल हो सकने का संकेत देने के दूसरे दिन पूर्व आईपीएस अधिकारी और टीम अन्ना की सदस्य रहीं किरण बेदी ने आज संकेत दिया कि अगर उन्हें पेशकश की जाती है तो वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बनने को तैयार हैं. बेदी ने कहा, अगर ऐसी पेशकश की जाती है तो मैं उसके लिए तैयार हूं. उनसे सवाल किया गया था कि दिल्ली में अगर नए सिरे से चुनाव होते हैं तो क्या वह बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बनेंगी?

पिछले साल दिसंबर में हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया था. हर्षवर्धन चूंकि अब लोकसभा चुनाव जीत गए हैं और अटकलें हैं कि दिल्ली के दोबारा होने वाले विधानसभा चुनाव में बेदी को बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

पिछले कुछ महीनों से मोदी की लगातार प्रशंसा करती आ रही बेदी ने मंगलवार को संकेत दिया कि वह बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. बेदी ने ट्वीट किया, 'मैं भारतीय राजनीति सेवा में क्षमता के आधार पर प्रवेश करने की संभावना से अब इंकार नहीं करती. इस मामले में मैं अब कुछ लचीलेपन की ओर बढ़ रही हूं. मजबूत लोकपाल बनाने के आंदोलन में टीम अन्ना के कोर ग्रुप का हिस्सा रहीं बेदी इन दिनों प्रधानमंत्री नियुक्त नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की खुल कर प्रशंसा करते हुए कह रही हैं कि वह देश को प्रभावशाली नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement