दिल्ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर तनातनी बढ़ गई है. ताजा मामले में केजरीवाल सरकार ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के डेलिगेशन को ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
दरअसल दिल्ली सरकार के एक डेलीगेशन को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के नेतृत्व में सिडनी के यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न एंड जॉर्ज इंस्टीट्यूट जाना था. विदेश मंत्रालय ने सत्येंद्र जैन सहित उनके डेलीगेशन को ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति नहीं दी है.
सत्येंद्र जैन सिडनी में यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न एंड जॉर्ज इंस्टीट्यूट में मोहल्ला क्लीनिक मॉडल दिखाने जा रहे थे. विदेश मंत्रालय द्वारा भेजे गए नोट का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार का दावा है कि विदेश मंत्रालय ने राजनीतिक परिपेक्ष का हवाला देते हुए सत्येंद्र जैन और उनके डेलिगेशन को सिडनी जाने की अनुमति देने से मना कर दिया.
दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह केजरीवाल के अच्छे कामों से इतना डरते हैं कि उन्हें दुनियाभर में अपना अच्छा काम दिखाने भी नहीं जाने देना चाहते.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विदेश मंत्रालय द्वारा कथित तौर पर अनुमति न दिए जाने के बाद अपने बयान में कहा कि आखिर क्यों केंद्र सरकार ने अनुमति देने से मना कर दिया, आखिर यह राजनीतिक कारण क्या है? वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया.