scorecardresearch
 

दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने कोरोना काल में घर लौट गए मजदूरों को दिया मुआवजा

मार्च 2020 में लॉकडाउन के समय दिल्ली सरकार ने श्रम बोर्ड के साथ रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी 39,600 श्रमिकों को राहत राशि मुहैया करायी थी. इस बीच और 407 निर्माण श्रमिकों को भी कोविड राहत के तहत 10,000 रुपये दिए गए हैं.

Advertisement
X
कोरोना के कारण घर वापस लौट गए थे प्रवासी मजदूर
कोरोना के कारण घर वापस लौट गए थे प्रवासी मजदूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना काल में दिल्ली से पलायन कर गए थे मजदूर
  • श्रमिक बोर्ड में रजिस्ट्रेशन कराने वाले मजदूरों को दिया जा रहा है मुआवजा

दिल्ली सरकार के श्रमिक कल्याण बोर्ड ने बुधवार को रजिस्टर हो चुके मजदूरों को राहत राशि देने की पुष्टि की है. कोरोना काल के दौरान दिल्ली छोड़कर हजारों मजदूर अलग-अलग राज्यों में अपने घर चले गए थे. इस बीच 407 मजदूरों को राहत राशि देने का दावा किया गया है. वहीं सरकार आने वाले दिनों में 2000 से अधिक निर्माण श्रमिकों को राहत फंड से देने की तैयारी कर रही है.

मार्च, 2020 में लॉकडाउन के समय दिल्ली सरकार ने बोर्ड के साथ रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी 39,600 श्रमिकों को राहत राशि मुहैया करायी थी. इससे पहले सुनील कुमार अलेडिया बनाम दिल्ली सरकार मामले में हाईकोर्ट के आदेश के तहत श्रमिक बोर्ड ने 30 सितम्बर, 2018 तक रजिस्ट्रेशन करवा चुके सभी श्रमिकों को राहत राशि इस शर्त पर मुहैया कराई कि वो अपनी सदस्यता का दोबारा रजिस्ट्रेशन करा लेंगे.

इस बीच 407 निर्माण श्रमिकों को कोविड राहत के तहत 10,000 रुपये दिए गए हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तमाम मजदूरों को दिल्ली बिल्डिंग और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ रजिस्टर कराने की अपील की है. आपको बता दें कि श्रम विभाग के साथ रजिस्ट्रेशन करवा चुके मजदूरों को दिल्ली सरकार कई तरह की आर्थिक मदद और फायदे देती है.

Advertisement

यूरोपियन शहरों की तर्ज पर दिल्ली की सड़कें बनाने की समीक्षा

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने यूरोपियन शहरों की तर्ज पर बनाई जा रहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों के सौंदर्यीकरण का काम निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है. इन सड़कों की कुल लंबाई 540 किलोमीटर और चौड़ाई 100 फीट प्रस्तावित है. सरकार ने इन सड़कों के सौदर्यीकरण को साल 2023 की शुरुआत तक पूरा करने का टारगेट तय किया है.

सीएम ने अधिकारियों से कहा कि सड़कों के सौंदर्यीकरण में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दिल्ली सरकार ने 15 वर्षों तक इन सड़कों का रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए निर्माण एजेंसी को जिम्मेदारी दी है. एजेंसी की जिम्मेदारी होगी कि वह सड़कों के विकसित बुनियादी ढांचे को बनाए रखे. साथ ही कचरा हटाने, सड़कों की धुलाई करने, हरियाली का रखरखाव, फुटपाथ की नियमित पेंटिंग, सड़क के फर्नीचर का रखरखाव और उसकी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी भी एजेंसी की होगी.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने नवंबर 2019 में पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली कुछ सड़कों को री-डिजाइन करने की मंजूरी दी थी. इसके तहत दिल्ली सरकार ने 100 फीट, चौड़ी 540 किलोमीटर लंबी सड़कों को यूरोपीयन शहरों की तर्ज पर खूबसूरत बनाने का फैसला किया है. अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली की 7 सड़कों को री-डिजाइन करने को मंजूरी दी गई है. 

Advertisement
Advertisement