scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग एक करोड़ पार, CM केजरीवाल बोले- नया रिकॉर्ड

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक 1 करोड़ 59 हजार 193 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. टेस्टिंग का यह आंकड़ा दिल्ली की कुल आबादी का करीब 50 फीसदी है.

Advertisement
X
एक्टिव केस में भी आई कमी (फाइल फोटोः पीटीआई)
एक्टिव केस में भी आई कमी (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना से संक्रमण के 228 नए केस 
  • अब तक ठीक हुए 6.2 लाख कोरोना संक्रमित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने कोरोना टेस्टिंग के मामले में एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक 1 करोड़ 59 हजार 193 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. टेस्टिंग का यह आंकड़ा दिल्ली की कुल आबादी का करीब 50 फीसदी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर एक करोड़ टेस्टिंग का आंकड़ा पार लेने पर कहा है कि दिल्ली ने नया रिकॉर्ड बनाया है.

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि टेस्टिंग बढ़ाने और उपचार पर ध्यान केंद्रित कर दिल्ली ने कोरोना वायरस के प्रसार को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में अब तक कुल 6 लाख 33 हजार 49 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए, जबकि इसी अवधि के दौरान दिल्ली में 10 संक्रमितों की मौत भी हुई है.

देखें:आजतक LIVE TV

दिल्ली में एक दिन में 405 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. पॉजिटिविटी रेट 0.36 फीसदी पर आ गई है. प्रदेश में एक्टिव केस में भी कमी आई है. दिल्ली में अब कोरोना के 2147 एक्टिव केस हैं. होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे संक्रमितों की तादाद भी अब एक हजार के नीचे आ गई है. अब 916 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं. वहीं, अस्पतालों में 968 संक्रमित भर्ती हैं.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की दर 0.34 फीसदी पहुंच गई है. यह अब तक की सबसे कम दर है. रिकवरी रेट भी अब तक के सर्वाधिक 97.95 फीसदी पर पहुंच गया है. मृत्यु दर भी 1.7 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है. गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक 10 हजार 774 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 6 लाख 20 हजार से अधिक संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement