जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषदों में जीत का स्वाद चखने के बाद आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र में भी चुनावी आगाज कर दिया है. यहां लातूर जिले के ग्राम पंचायत चुनावों में दापक्याल गांव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी की यह पहली जीत है.
केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मराठी में ट्वीट कर विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी. उन्होंने आम आदमी पार्टी का चुनाव करने के लिए स्थानीय लोगों का धन्यवाद भी किया.
विजेत्यांचे हार्दिक अभिनंदन!
जनतेने आपल्यावर दाखवलेल्या विश्वासाला सार्थ करा, जनतेची सेवा करा. पुढील कार्यास शुभेच्छा. https://t.co/F89YnNX6ZQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 18, 2021
कौन-कौन रहा विजयी
ग्राम पंचायत चुनाव किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़े जाते. पार्टी और स्थानीय नेता उनका समर्थन करते हैं. दापक्याल गांव में ‘संपूर्ण निर्मल परिवर्तन आम आदमी’ पैनल के सात में से पांच प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. ये उर्मिला भोंसले, संतोष कसाले, पूजा पाटिल, कालीमुन शेख और शंकर कांबले हैं.
कितनी ग्राम पंचायतों के चुनाव
लातूर जिले में 383 ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए. राज्य में कुल 12,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ और वोटों की गिनती सोमवार को पूरी हुई.