scorecardresearch
 

दिल्ली: गिरफ्तार AAP विधायक नरेश बालियान से क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी, आज होगी कोर्ट में पेशी

कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से कथित बातचीत के मामले में नरेश बालियान से आरके पुरम क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद बालियान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. क्राइम ब्रांच बालियान की कस्टडी रिमांड की मांग कर सकती है.

Advertisement
X
गैंगस्टर कपिल सांगवान और AAP विधायक नरेश बालियान
गैंगस्टर कपिल सांगवान और AAP विधायक नरेश बालियान

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने आप विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया है. बालियान की गिरफ्तारी एक पुराने ऑडियो के आधार पर की गई है . नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच कथित बातचीत के वायरल ऑडियो के आधार पर कार्रवाई की गई. क्राइम ब्रांच बालियान से लगातार पूछताछ करने में जुटी है.

नरेश बालियान से आरके पुरम क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद बालियान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. क्राइम ब्रांच बालियान की कस्टडी रिमांड की मांग कर सकती है. क्राइम ब्रांच को भारत से फरार होकर लंदन में बैठे दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बालियान की बातचीत का ऑडियो मिला था.

AAP के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

 बीजेपी ने विधायक पर गैंगस्टर से सांठगांठ करके उगाही रैकेट चलाने का का आरोप लगाया है. वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताया है. संजय सिंह का कहना है कि कोर्ट ने बीजेपी के इस फेक ऑडियो पर स्टे लगा दिया था.

यह भी पढ़ें: AAP विधायक नरेश बालियान गिरफ्तार, गैंगस्टर संग वायरल हुआ था ऑडियो

Advertisement

संजय सिंह के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'यदि यह ऑडियो पुराने हैं और इनके चलने पर न्यायालय की रोक है तो क्यों नहीं विधायक नरेश बालयान इनको न्यायालय के माध्यम से यू ट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से हटवाते? संजय सिंह जवाब दें कि क्या नरेश बालयान के साथ ही "आप" विधायकों अमानतुललाह खान, प्रकाश जरवाल,  शरद चौहान, अखिलेश त्रिपाठी, संजीव झा, सुरेन्द्र कमार, जयभगवान, दिनेश मोहनिया, सोमनाथ भारती और निगम पार्षद ताहिर हुसैन पर गम्भीर अपराधिक आरोप हैं' 

बीजेपी ने पूछा- क्या बालियान को पार्टी से निकाला जाएगा? 
दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कथित ऑडियो क्लिप जारी की थी, इसके बाद बालियान के खिलाफ एक्शन हुआ है.इससे पहले बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP विधायक पर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सहमति से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया, उन्होंने सवाल उठाया कि क्या विधायक को पार्टी से निकाला जाएगा. गौरव भाटिया ने एक ऑडियो क्लिप का हवाला दिया, जिसमें कथित तौर पर विधायक बालियान एक बिल्डर से पैसे ऐंठने के लिए धमकी और डराने-धमकाने की चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह घटना AAP और उसके नेतृत्व की कार्यप्रणाली को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें: IT की छापेमारी में बरामद हुई बड़ी रकम, मौके पर मौजूद थे AAP नेता नरेश बालियान

Advertisement

कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?
बता दें कि कपिल सांगवान उर्फ नन्दू एक कुख्यात गैंगस्टर है, वह फिलहाल UK में मौजूद है, कपिल दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है, उसके खिलाफ 20 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं. हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड में कपिल सांगवान मास्टरमाइंड है. इतना ही नहीं, कपिल सांगवान बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में भी मास्टरमाइंड है. नन्दू पिछले 5 साल से UK में मौजूद है. इसके पहले वह दिल्ली जेल में कैद था. कपिल सांगवान दिल्ली-NCR में एक्सटॉर्शन करता है और मर्डर करवाता है. साल 2023 में उसने दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी नेता की हत्या करवाई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement