आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान की मुश्किलें बढ़ गई हैं, नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. एक साल पुराने कथित जबरन वसूली के केस में उन्हें पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में अरेस्ट कर लिया. नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के कथित वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक विधायक नरेश बालियान पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है, अब पुलिस कल बालियान को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांग सकती है.
बीजेपी ने जारी की ऑडियो क्लिप
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को जबरन वसूली के मामले (FIR नंबर 191/23) में हिरासत में लिया था. जांच में बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत की एक कथित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद गिरफ्तारी की गई है. कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा हुई थी. आगे की जांच जारी है. दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कथित ऑडियो क्लिप जारी की थी, इसके बाद बालियान के खिलाफ एक्शन हुआ है.
बीजेपी ने पूछा- क्या बालियान को पार्टी से निकाला जाएगा?
इससे पहले बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP विधायक पर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सहमति से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया, उन्होंने सवाल उठाया कि क्या विधायक को पार्टी से निकाला जाएगा. गौरव भाटिया ने एक ऑडियो क्लिप का हवाला दिया, जिसमें कथित तौर पर विधायक बालियान एक बिल्डर से पैसे ऐंठने के लिए धमकी और डराने-धमकाने की चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह घटना AAP और उसके नेतृत्व की कार्यप्रणाली को दर्शाती है.
LIVE: Delhi BJP State President Shri @Virend_Sachdeva & BJP National Spokesperson Shri @gauravbhatiabjp jointly address a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/MT8vuiaXPq
— BJP (@BJP4India) November 30, 2024
गौरव भाटिया ने AAP पर लगाए आरोप
भाटिया ने दावा किया कि क्लिप में बालियान ने गैंगस्टर को भाई कहकर संबोधित किया और एक बिल्डर को धमकी दी और डराया. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने फिरौती मांगने और एकत्र किए गए पैसे को बांटने को लेकर भी बात की थी. भाटिया ने कहा कि किसी भी विधायक के लिए यह व्यवहार अस्वीकार्य है, हालांकि अगर विधायक, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी का है, तो ऐसी हरकतें संभव लगती हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने उठाए सवाल?
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल किया कि अगर ऑडियो रिकॉर्डिंग पुरानी हैं और अदालत द्वारा प्रतिबंधित है, तो AAP विधायक नरेश बालियान ने यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म से ऑडियो रिकॉर्डिंग हटाने के लिए अदालत से आदेश क्यों नहीं मांगा. सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह को जवाब देना चाहिए कि क्या नरेश बालियान के साथ-साथ AAP विधायक अमानतुल्ला खान, प्रकाश जारवाल, शरद चौहान, अखिलेश त्रिपाठी, संजीव झा, सुरेंद्र कुमार, जय भगवान, दिनेश मोहनिया, सोमनाथ भारती और निगम पार्षद ताहिर हुसैन पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं?
कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?
बता दें कि कपिल सांगवान उर्फ नन्दू एक कुख्यात गैंगस्टर है, वह फिलहाल UK में मौजूद है, कपिल दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है, उसके खिलाफ 20 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं. हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड में कपिल सांगवान मास्टरमाइंड है. इतना ही नहीं, कपिल सांगवान बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में भी मास्टरमाइंड है. नन्दू पिछले 5 साल से UK में मौजूद है. इसके पहले वह दिल्ली जेल में कैद था. कपिल सांगवान दिल्ली-NCR में एक्सटॉर्शन करता है और मर्डर करवाता है. साल 2023 में उसने दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी नेता की हत्या करवाई थी.
अमित शाह जी, मुझे रोकने से क्या होगा, दिल्ली से क्राइम रोकिए। क्या मुझे रोकने से दिल्ली में अपराध कम हो जाएगा? मुझे रोकने से क्या दिल्ली में खुलेआम शूट-आउट होने बंद हो जाएंगे? क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी? क्या दिल्ली के व्यापारी सुरक्षित हो जाएँगे?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 30, 2024
AAP ने बीजेपी की बताया साजिश
विधायक नरेश बालियान की गिरफ़्तारी को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की साजिश बताया. AAP सांसद संजय सिंह ने इसे बीजेपी का फर्जी ऑडियो क्लिप बताते हुए अदालत के स्थगन आदेश को दोहराया. सिंह ने कहा कि हताशा में बीजेपी ने एक बार फिर न्याय व्यवस्था का मज़ाक उड़ाया है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजन केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "अमित शाह जी, मुझे रोकने से क्या होगा, दिल्ली से क्राइम रोकिए. क्या मुझे रोकने से दिल्ली में अपराध कम हो जाएगा? मुझे रोकने से क्या दिल्ली में खुलेआम शूट-आउट होने बंद हो जाएंगे? क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी? क्या दिल्ली के व्यापारी सुरक्षित हो जाएंगे?"