scorecardresearch
 

गृह मंत्री शाह का CM केजरीवाल को पत्र, दी NDMC के 4500 कर्मचारियों को रेगुलर करने की जानकारी

गृह मंत्री अमित शाह के पत्र को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा सरकारों का काम अपने कर्मचारियों और जनता का ख्याल रखना है. इन कर्मचारियों की नौकरी नियमित करने के लिए मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं.

Advertisement
X
अमित शाह और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अमित शाह और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के 4,500 कर्मचारियों को रेगुलर करने की जानकारी दी है. गृह मंत्री को धन्यवाद देते हुए केजरीवाल ने कहा कि स्थायी नौकरी मिलने से इन हजारों लोगों की जिंदगी बदल जाएगी.

उन्होंने कहा, "सरकारों का काम अपने कर्मचारियों और जनता का ख्याल रखना है. इन कर्मचारियों की नौकरी नियमित करने के लिए मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं." 2019 में,  एनडीएमसी के एक्स ऑफीसियो केजरीवाल के तहत नागरिक निकाय ने इन रेगुलर मस्टर रोल (आरएमआर) कर्मचारियों के रेगुलराइजेशन को मंजूरी दी थी. उन्होंने इस मुद्दे पर शाह से मुलाकात भी की थी.

केजरीवाल ने इस महीने की शुरुआत में आरएमआर कर्मचारियों को रेगुलर करने के लिए गृह मंत्री को पत्र लिखा था. उन्होंने इस संबंध में गत 22 मार्च को शाह को पत्र भी लिखा था. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के आरएमआर कर्मचारियों ने अपनी सेवाओं को रेगुलर करने की मांग को लेकर हाल के दिनों में कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी.

एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन सतीश उपाध्याय ने इससे पहले दिन में आप सुप्रीमो पर क्रेडिट छीनने की ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया था. एक बयान में, उन्होंने केजरीवाल से दिल्ली जल बोर्ड और शहर के अन्य सरकारी विभागों के लगभग 40,000 अस्थायी और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के रेगुलराइजेशन पर ध्यान देने को कहा था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement