scorecardresearch
 

गुरुग्राम: कैब ड्राइवर ने महिला को लूटा, बंदूक दिखाकर ट्रांसफर करवाए 55 हजार रुपये

गुरुग्राम से एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक कैब ड्राइवर महिला को घर पहुंचाने के बजाय रास्ते में गनप्वाइंट पर बंधक बनाकर लूट लिया. इस घटना ने एक फिर कैब में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिया है.

Advertisement
X
गनप्वाइंट के दम पर ट्रांसफर करवाया 50 हजार रुपये
गनप्वाइंट के दम पर ट्रांसफर करवाया 50 हजार रुपये

दिल्ली एनसीआर में अब रात में कैब बुक करके कहीं जाना भी सुरक्षित नहीं है. ऐसा हम गुरुग्राम से आए एक मामले को लेकर कह रहे हैं. दरअसल यहां घर जाने के लिए एक महिला ने नामी कंपनी की कैब बुक की. कुछ ही देर में कैब महिला को लेने एड्रेस पर पहुंच गई.

गनप्वाइंट पर बंधक बनाकर की लूट

इसके बाद महिला ने कैब ड्राइवर को ओटीपी बताया, जिसके बाद कैब ड्राइवर उसे लेकर बुक किए एड्रेस के लिए निकला. हालांकि, थोड़ी दूर चलने के बाद कैब ड्राइवर महिला को एक सुनसान जगह पर ले गया और गनप्वाइंट पर उसे बंधक बना लिया.

यह भी पढ़ें: ओला कैब लूटने वाला तीसरा इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

वहीं, जब महिला ने इसका विरोध किया तो वह महिला से दुर्व्यवहार करने लगा. इसके बाद उसने महिला पर दबाव बनाकर अपने खाते में 55 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. फिर महिला को छोड़कर फरार हो गया.

इसके बाद घबराई हुई महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है और आरोपी की अपराधिक कुंडली भी खंगाल रही है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी पूछताछ में कई बड़े खुलासे कर सकता है.

Advertisement

सेक्टर 86 जाने के लिए महिला ने बुक की थी कैब

पुलिस के मुताबिक महिला ने 29 तारीख को AIRIA मॉल से माइक्रोटेक ग्रीनबर्ग सेक्टर-86, गुरुग्राम जाने के लिए कैब बुक की थी. जब महिला कैब में बैठकर निकली तो सेक्टर-83, गुरुग्राम पहुंचने पर कैब ड्राइवर ने महिला को गन दिखाकर मोबाइल फोन से 55 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए और महिला का सूटकेस लेकर कैब से उतारकर भाग गया. 

(इनपुट- नीरज)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement