
वो कहते हैं ना कि प्यार में पड़ा इंसान किसी भी हद तक जा सकता है. लेकिन कुछ लोग तो अपने प्यार को पाने के लिए इतने पागल हो जाते हैं कि वो किसी की जान भी ले लेने पर उतारु हो जाते हैं. इन दिनों दिल्ली का साक्षी दीक्षित हत्याकांड इसी बात का उदाहरण है. जहां प्रेमी साहिल खान ने अपनी ही नाबालिग प्रेमिका को सरेआम चाकू घोंपकर और पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया.
लेकिन ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दिल्ली में ऐसे ही मिलते जुलते कई मामले सामने आ चुके हैं. चलिए जानते हैं उन विभत्स हत्याओं के बारे में जहां आशिकों के एकतरफा प्यार की कीमत लड़कियों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. सिरफिरे आशिकों ने लड़कियों को तब तक चाकुओं से गोदा, जब तक कि उनकी जान नहीं चली गई....
ऐसा ही एक मामला सितंबर 2016 में भी देखने को मिला था. यहां दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक युवक ने सरेआम सड़क पर एक लड़की को 22 बार चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी. इस घटना को देखकर आस-पास के लोग भी सहम गए थे.
जानकारी के मुताबिक, 20 सितंबर 2016 की सुबह लेबर चौक के पास अचानक एक युवक ने एक लड़की पर हमला कर दिया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते युवक ने चाकू से युवती पर एक के बाद एक कई वार कर डाले.

लड़की लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर पड़ी. इसके बाद भी युवक का मन नहीं भरा तो उसने नीचे बैठकर युवती पर फिर चाकू से कई वार किए. इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की. घायल युवती को फौरन आईएसबीटी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. हत्या की यह वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

युवक को पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक लड़की की उम्र 22 साल थी. उसका नाम करुणा था. जबकि आरोपी का नाम सुरेंद्र है. मामला एकतरफा प्यार का था. मृतका करुणा बुराड़ी के संत नगर की ही रहने वाली थी. वह स्कूल में टीचर थी.
पुलिस के मुताबिक 34 साल का आरोपी उसे पिछले काफी दिनों से तंग कर रहा था. शादीशुदा होने के बावजूद वह करुणा से शादी करना चाहता था. करुणा ने इनकार कर दिया तो उसने उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
अक्टूबर 2021 में भी दिल्ली के द्वारका इलाके से मिलती जुलती खबर सामने आई थी. यहां एक पूर्व प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड 24 वर्षीय डॉली बब्बर की चाकू गोदकर हत्या कर डाली थी. हत्या की यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

पुलिस की मानें तो अंकित गाबा ने डॉली की हत्या अपने और उसके पुराने संबंधों को लेकर की. द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद जब इन तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई, तो पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि मृतका डॉली बब्बर तीनों आरोपियों को पहले से जानती थी.

पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में पार्टी कर रहे थे. लड़की भी उसी पार्टी में अपनी मर्जी से शामिल हुई थी, लेकिन तभी पार्टी के दौरान अंकित गाबा और डॉली बब्बर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद सभी नीचे आ गए और अंकित ने अपने स्कूटर से चाकू निकालकर डॉली पर एक के बाद एक कई वार किए और वह अपने दोनों साथियों के साथ फरार हो गया.
वहीं, मार्च 2022 में भी दिल्ली के बवाना इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी ही प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद फिर आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, मृत युवती बवाना इलाके की इंदिराज कॉलोनी में रहती थी. तीन साल पहले उसकी मुलाकात रणबीर नाम के एक युवक से हुई थी. रणबीर पेशे से ऑटो चालक था.

वक्त बीतने के साथ दोनों के बीच प्यार हो गया. इस रिश्ते की भनक युवती के परिवार वालों को लगी, तो उन्होंने इसका विरोध किया. इसके चलते युवती ने ऑटो चालक रणबीर से दूरियां बना लीं. आरोपी रणबीर युवती की इस हरकत से नाखुश था. वह हमेशा युवती पर शादी करने का दबाव बनाता रहता था. युवती हमेशा आरोपी रणबीर की इस मांग को नकार दिया करती थी. वारदात की रात आरोपी रणबीर ने युवती को मिलने के लिए बुलाया, जहां उसने दोबारा उससे शादी की बात कही.

युवती ने दोबारा शादी से इनकार किया, जिससे आरोपी रणबीर बौखला गया. उसने सबसे पहले युवती को ऑटो से कुचलने की कोशिश की, लेकिन वह बच गई. इसके बाद आरोपी चाकू लेकर युवती के पीछे दौड़ा. युवती बीच बाजार अपनी जान की भीख मांगती रही, लेकिन कोई उसकी मदद करने नहीं आया. अंत में युवती थक कर एक खाली प्लॉट में जाकर छिप गई, लेकिन हाथ में चाकू लिए आरोपी रणबीर वहां भी पहुंच गया और एक के बाद एक युवती के शरीर पर चाकू से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.