scorecardresearch
 

Delhi: आजादपुर मंडी में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां

दिल्ली की आजादपुर मंडी में आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आधे घंटे के अंदर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है वहां टमाटर रखने के लिए बनाया गया शेड है.

Advertisement
X
आजादपुर मंडी में लगी आग.
आजादपुर मंडी में लगी आग.

दिल्ली की आजादपुर मंडी में आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. आधे घंटे के अंदर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. इस अग्निकांड की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो डरा देने वाली हैं. जहां आग लगी है वहां टमाटर रखने के लिए बनाया गया शेड है.

गौरतलब है कि 5 बजकर 20 मिनिट पर फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि आजादपुर मंडी आग लग गई है. आनन-फानन 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. इस अग्निकांड में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

azadpur mandi fire

बीते दिनों मुखर्जी नगर के गर्ल्स पीजी में लगी थी आग

इससे पहले बुधवार को दिल्ली के कोचिंग हब मुखर्जी नगर के गर्ल्स पीजी (Girls PG) में आग लग गई थी. आग लगने के बाद कुछ लड़कियों के इमारत में ही फंसने की खबर थी. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, मुखर्जी नगर के एक पीजी में बुधवार शाम लगभग 7.47 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी.

इसके बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. यह आग मुखर्जी नगर के सिग्नेचर अपार्टमेंट के पीजी में लगी थी. डीसीपी नॉर्थवेस्ट ने कहा था कि आग लगने की वजह से पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. तीन से चार लड़कियां आग लगने की वजह से पैनिक हो गई थीं.

Advertisement

इस साल जून में भी लगी थी मुखर्जी नगर में आग

इस साल जून महीने में भी मुखर्जी नगर की एक बिल्डिंग में आग लगी थी. यह आग बत्रा सिनेमा के पास ज्ञान बिल्डिंग में लगी थी. इस इमारत में कई कोचिंग सेंटर थे. इमारत में आग लगने के बाद कई छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई थी.

इस दौरान कई छात्र घायल भी हुए थे. इस घटना में भी इमारत में लगे बिजली के मीटर में आग लगी थी. हालांकि, आग बड़ी नहीं थी. मगर, धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए थे और बिल्डिंग के पीछे के रास्ते से उतरने लगे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement