दिल्ली के तिगड़ी एक्सटेंशन इलाके में शनिवार शाम को चार मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स झुलस गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग शाम करीब 6:15 बजे पहले ग्राउंड फ्लोर पर स्थित शू शॉप में लगी. उसके बाद ऊपरी मंजिलों तक फैल गई और देखते ही देखते पूरे मकान को चपेट में ले लिया. दिल्ली फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
दिल्ली फायर सर्विस को शाम 6:27 बजे सूचना मिली कि मंगल मार्केट के पास एक घर में आग लग गई है. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में कामयाब रहे. आग पर काबू पाने के बाद फायर सर्विस डिपार्टमेंट द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान घर से तीन शव बरामद किए गए. आग लगने का वास्तविक कारण अभी तक अज्ञात है और घटना की जांच जारी है. दमकल कर्मियों ने दो लोगों को घर के अंदर से रेस्क्यू किया और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम 6:24 पर एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि तिगड़ी एक्सटेंशन के बी ब्लॉक स्थित चार मंजिला मकान में आग लग गई. तिगड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगी हुई है, जो ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जूते की दुकान से शुरू हुई थी. घटना में चार लोगों की मौत हो गई, एक शख्स अस्पताल में भर्ती है. मृतकों में से एक की पहचान मकान के मालिक सतेंदर उर्फ जिम्मी (38) के रूप में हुई है. घटना की विस्तृत जांच के लिए क्राइम और फोरेंसिक टीमों को मौके पर बुलाया गया.
26 नवंबर को नारायणा के गोदाम में लगी थी आग
इससे पहले 26 नवंबर को नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में चार मंजिला गोदाम में भीषण आग लग गई थी और कुछ घंटों बाद दो ऊपरी मंजिलें ढह गईं. आग सबसे पहले सुबह करीब 2.15 बजे मुल्तान पेंट्स एंड इलेक्ट्रिकल्स में देखी गई. यह एक गोदाम है, जहां पेंट और थिनर रखे जाते थे. स्थानीय निवासियों ने दिल्ली फायर सर्विस (DFS) को आग लगने की सूचना दी. दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 287 (आग या ज्वलनशील पदार्थों से संबंधित लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया.