scorecardresearch
 

76 घंटे...100+ फायर बिग्रेड की गाड़ियां, लेकिन अब तक धधक रही है भलस्वा की आग

यहां पॉलीथीन और कूड़ा होने की वजह से कुछ ही देर में आग विकराल रूप ले लेती है. मंगलवार को जब भलस्वा लैंडफिल साइट में आग लगी तो कई किलोमीटर दूर तक काला धुआं देखा गया. आसपास के इलाकों के लिए भी भलस्वा लैंडफिल साइट प्रदूषण का मुख्य कारण बनी हुई है.

Advertisement
X
दिल्ली के भलस्वा में आग
दिल्ली के भलस्वा में आग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नॉर्थ एमसीडी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना
  • कूड़े में मीथेन गैस बनने की वजह से भड़की आग

बाहरी दिल्ली के भलस्वा इलाके में बीते मंगलवार 26 अप्रैल को शाम 5:17 बजे कूड़े के खत्ते में लगी आग 76 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं बुझ पाई है. 100 से ज्यादा फायर टेंडर को अब तक आग पर काबू पाने में कई दिन लग चुके हैं. बावजूद इसके आग थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार आग छोटे-छोटे हिस्सों में बढ़ती जा रही है. दरअसल, कूड़े के ढेर में मीथेन गैस बनने की वजह से आग भड़कने लगती है.

फायर ब्रिगेड को कई दिक्कतें

भलस्वा लैंडफिल साइट में जिस एरिया में आग लगी है वहां फायर टेंडर का एक्सेस पूरी तरीके से नहीं हो पा रहा है जिसके कारण लगातार आग छोटे-छोटे हिस्सो में बढ़ रही है. भलस्वा इलाके में धुआं ही धुआं फैल चुका है. आलम यह है कि धुंए के कारण इलाके में रहने वाले लोगों का बुरा हाल हो चुका है, सांस लेने में भी लोगों को तकलीफ हो रही है.

इससे पहले जब गाज़ीपुर लैंडफिल साइट में आग लगी थी, तब आग पर काबू पाने में तकरीबन 6 दिन लग गए थे. लेकिन जिस तरीके से भलस्वा लैंडफिल साइड में आग लगी है, फायर की मानें तो इस आग पर काबू पाने के लिए लगभग 10 से 15 दिन और लग सकते हैं.

लोगों को सांस लेने में तकलीफ

भलस्वा लैंडफिल साइट के पास बसी श्रद्धानंद कॉलोनी में रहने वाले लोगों के मुताबिक इतनी तेज गर्मी में आग के चलते जो हालात हैं, लोग अपने घरों की खिड़कियां तक नहीं खोल पा रहे हैं. आग लगने की घटनाएं इस इलाके में कई बार हुई हैं, लेकिन जो आग मंगलवार को लगी है उसने या रहने वाले लोगों के लिए कई मुसीबतें और उनकी जान जोखिम में डाल दी है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है खासकर बच्चे और बुजुर्ग काफी परेशान हैं.

Advertisement

महिला आयोग ने नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर को जारी किया नोटिस

इस पूरे मामले पर लगातार राजनीति भी तेज होती जा रही है. गुरुवार को दिल्ली सरकार ने नॉर्थ एमसीडी को ₹50 लाख का जुर्माना लगाया तो वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग ने नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर को नोटिस जारी कर यह सवाल पूछा है कि आखिरकार इतने सालों में लैंडफिल साइट को खत्म करने के लिए नॉर्थ एमसीडी ने क्या किया? इसके अलावा आग के चलते वहां महिलाओं, बच्चों और रहने वाले तमाम लोगों को जो दिक्कत हो रही है उसके लिए एमसीडी ने क्या कदम उठाए? दिल्ली महिला आयोग ने 4 मई तक पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर को जवाब दाखिल करने को कहा है.

 

Advertisement
Advertisement