दिल्ली में पहली बार गुरुवार से परीक्षण आधार पर सड़कों पर एक इलेक्ट्रिक बस चलेगी. दिल्ली सरकार के पर्यावरण अनुकूल परिवहन सेवा की नीति के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है.
दिल्ली परिवहन मंत्री गोपाल राय पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस कदम का मकसद राजधानी में प्रदूषण का स्तर घटाना है.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि पहली बार दिल्ली में यात्रियों के लिए ई-बस चलेगी. परिवहन मंत्री इस संबंध में अगले कुछ दिनों में परियोजना का शुभारंभ करेंगे. अधिकारी ने बताया, 'चीन की एक कंपनी ने दिल्ली में ई-बस चलाने में दिलचस्पी दिखाई है. मंत्री कल नीति का शुभारंभ करेंगे.'