देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) की 18 साल की छात्रा की उसके ही दोस्त ने बेरहमी से हत्या कर दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी छात्र ने पहले छात्रा को चाकू से गोदा, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को जलाने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
घटना रविवार को दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित संजय वन इलाके में हुई. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान अर्शकृत सिंह के रूप में हुई है, जो SOL में बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है और रानी बाग इलाके का रहने वाला है. वहीं पीड़िता जहांगीरपुरी की निवासी थी और बीए इंग्लिश ऑनर्स की छात्रा थी.
पुलिस ने बताया कि अर्शकृत ने पीड़िता को रविवार को संजय वन बुलाया और जंगल में एक सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से कई बार वार किया. इसके बाद उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और पेट्रोल डालकर शव को जलाने की कोशिश की. हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया और खुद को हुए मामूली जख्मों का इलाज कराने एक अस्पताल में पहुंच गया.
पीड़िता के परिजनों को शाम को आरोपी के पिता का फोन आया कि अर्शकृत पर चाकू से हमला हुआ है और वह अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद परिजन पीड़िता की तलाश में संजय वन पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिली. संदेह के आधार पर परिजनों ने महरौली थाने में अर्शकृत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से पीड़िता का अधजला शव बरामद कर लिया. पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
पीड़िता की बहन ने मीडिया को बताया कि आरोपी पिछले दो-तीन महीनों से उनकी बहन का पीछा कर रहा था. वह उसकी सोशल मीडिया और ईमेल से लोकेशन ट्रैक करता था. परिवार ने कई बार आरोपी को चेतावनी भी दी थी, लेकिन वह लगातार परेशान करता रहा.