
Delhi Rainfall Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश से तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज (सोमवार), 10 अक्टूबर की सुबह न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बादलों का डेरे के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 11 और 12 अक्टूबर को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. 13 अक्टूबर से दिल्ली में बारिश के रुकने का पूर्वानुमान है. हालांकि, 13 से 16 अक्टूबर तक बारिश तो नहीं होगी लेकिन इन दिनों राजधानी दिल्ली में काले बादलों का डेरा रहेगा. दिल्ली में इन दिनों अधिकतम तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
दिल्ली में आज सुबह 8:30 बजे तक 21.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. सोमवार की सुबह आईटीओ, डीएनडी, बारापुल्ला, मुकरबा चौक, नोएडा गेट से गुजरने वाले यात्रियों को भारी जाम से जूझना पड़ा. अगर बात एयर क्वालिटी इंडेक्स की करें तो सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर हवा की गुणवत्ता 41 दर्ज की गई, जो 'अच्छी' श्रेणी के अंतर्गत आती है.
दिल्ली में कब तक होगी बारिश?

बता दें, रविवार सुबह ही राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे के भीतर 74 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, जो 2007 के बाद से इस अवधि की दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है.
गाजियाबाद-नोएडा में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में आज से 12 अक्टूबर तक बारिश का पूर्वानुमान है. आज गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापामन 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. गाजियाबाद में आज गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 11 और 12 अक्टूबर को भी गाजियाबाद में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है.
नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, नोएडा में भी आज से 12 अक्टूबर तक बारिश का पूर्वानुमान है. 13 अक्टूबर से नोएडा में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है.