scorecardresearch
 

Delhi Weather News: वीकेंड के बाद राजधानी में सताएगी उमस वाली गर्मी, दिल्ली के मौसम पर आया ये अपडेट

Weather News: देश की राजधानी नई दिल्ली में इन दिनों बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं, लोगों को गर्मी से राहत है. हालांकि, वीकेंड के बाद नई दिल्ली में गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.

Advertisement
X
Delhi Weather Update (Representational Image)
Delhi Weather Update (Representational Image)

Delhi Weather Update, Monsoon: देश की राजधानी नई दिल्ली समेत देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. महाराष्ट्र से लेकर हिमाचल प्रदेश तक मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है. नई दिल्ली में भी मॉनसून के चलते मौसम खुशनुमा हो रहा है. गुरुवार को नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिली. दिल्ली में मॉनसून की एंट्री भले ही तय समय से पहले ही हो गई थी, लेकिन अभी तक मॉनसून की स्थिति कमजोर है. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

दिल्ली में फिर बढ़ेगी गर्मी
देश की राजधानी नई दिल्ली में वीकेंड पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है, लेकिन इसके बाद तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान लोगों को चिपचिप वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा. वहीं, रविवार के बाद से नई दिल्ली में तापमान बढ़ जाएगा. अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जाएगा. हालांकि, अगले वीकेंड से दिल्ली में मौसम फिर बदलेगा और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

मौसम वैज्ञानिकों ने भारत के पश्चिमी हिस्से में आए चक्रवात के कारण कमजोर मॉनसून की संभावना जताई थी. चक्रवाती दबाव ने उत्तर भारत की ओर हवा की गति को कम कर दिया था, जो एक मजबूत मॉनसून के लिए जरूरी था. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जुलाई के मध्य तक मॉनसून रफ्तार पकड़ सकता है. 

Advertisement

वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शुक्रवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा. वहीं, आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ नई दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. शनिवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगी. वहीं, रविवार को न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 37 रह सकता है. शनिवार और रविवार नई दिल्ली के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. 

(रिपोर्ट: अभि‍षेक आनंद)

 

Advertisement
Advertisement