scorecardresearch
 

दिल्ली में सुबह-शाम बनी रहेगी ठंडक, जानें इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा राजधानी का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय में बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली में इस पूरे हफ्ते सुबह और शाम के समय ठंडक बनी रहेगी. हालांकि उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी के आसार जताए गए हैं.

Advertisement
X
Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है. पश्चिमी हिमालय में बनें वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली में सुबह और रात के समय में एक बार फिर से ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी राज्यों से आ रही सर्द हवाओं के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि 8 मार्च तक मौसम साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

दिल्ली का तापमान
दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश की कोई संभावना नहीं है. लेकिन पहाड़ी राज्यों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से सुबह और रात के समय हल्की ठंडक बनी रहेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. 
IMD का अनुमान
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से गुजर रहा है, जिसके कारण मौसम की गतिविधियां पहाड़ों तक ही सीमित है. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में अगले 2 दिनों में छिटपुट, हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी. वहीं  सिस्टम कमजोर है इसलिए मैदानी इलाकों में किसी तरह की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना नहीं है. यहां तक ​​कि मैदानी इलाकों में हवा के पैटर्न में भी ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में छिटपुट बादल छाए हुए हैं. आंशिक रूप से छाए बादल इस क्षेत्र में उच्च क्षोभमंडलीय स्तर पर बहने वाली तेज पश्चिमी जेट स्ट्रीम का परिणाम है. इस धारा का मुख्य क्षेत्र अक्षांश में ऊपर और नीचे बदलता रहता है, जिस कारण बादल भी इस भी बदलते रहते हैं.वहीं दिल्ली-एनसीआर में दोपहर के आसपास यह बादल साफ हो जाएंगे और बाद में अच्छी धूप निकलने की उम्मीद है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार 9 मार्च दोपहर तक आसमान साफ, सुखद ठंडी हवाएं और खूब चमक होने की उम्मीद है. अगले  सप्ताह की शुरुआत तक एक बार फिर बादलों की चादर छा सकती है, जिससे धूप कम हो सकती है. वहीं विकिरणों के बाहर निकलने पर रोक लगने से सुबह का तापमान भी दोहरे अंक में पहुंच सकता है और अधिकतम तापमान भी सामान्य 27-28 डिग्री सेल्सियस के करीब जा सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement