scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड की शादी से नाखुश था युवक, पहले मिलने बुलाया फिर चाकू से कर दिए कई वार

दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक युवक ने शादीशुदा महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तो पता चला कि वो महिला उसकी दोस्त थी. लेकिन वह उससे एकतरफा इश्क करता था. 4 महीने पहले महिला की शादी किसी और से हो गई, जिससे वह नाराज था. इसलिए पहले वो हैदराबाद से दिल्ली उस महिला से मिलने आया. फिर इस वारदात को अंजाम दे डाला.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सनसनीखेज वारदात से लोग दहशत में आ गए. यहां अपनी ही महिला मित्र की शादी से नाराज युवक ने उसे ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया. आरोपी युवक बिहार का रहने वाला है. वह महिला मित्र से मिलने आया था. दोनों बात कर ही रहे थे कि तभी अचानक से युवक ने अपनी ही दोस्त पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

दर्द से महिला चीखने-चिल्लाने लगी. उसकी चीख-पुकार सुनकर वहां लोग आ गए. उन्होंने महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया. साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शाह बाबू बिहार के किशनगंज का रहने वाला है. पुलिस ने उससे हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया.

महिला पर चाकू से किए गए थे ताबड़तोड़ कई वार

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के शास्त्री पार्क थाना इलाके में रविवार दोपहर को एक महिला को चाकू मारने के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की पहचान 22 वर्षीय हसमत जहां, निवासी बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क दिल्ली के रूप में की. आरोपी ने महिला के सिर, चेहरे और दोनों हाथों पर चाकू से कई वार किए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

Advertisement

हैदराबाद से दिल्ली महिला से मिलने आया था आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता को शादी से पहले जानता था. दोनों बिहार में एक ही जगह के रहने वाले थे. आरोपी शाहबाबू पीड़िता को एकतरफा प्यार करता था. लेकिन महिला की शादी 4 महीने पहले मोहम्मद मुन्ना से हुई थी. शादी के बाद पीड़िता अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही थी. आरोपी उसकी शादी से नाखुश था. आरोपी हैदराबाद में दर्जी का काम करता है. वह हसमत से मिलने के लिए रविवार को ही दिल्ली आया था. उससे बात करते समय उसने अपना आपा खो दिया और उसे चाकू से कई वार कर दिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, पीड़िता का इलाज अस्पताल में जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement