scorecardresearch
 

कश्मीर में बर्फबारी से लुढ़केगा दिल्ली का पारा, IMD ने घने कोहरे की दी चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और इससे सटे मैदानी क्षेत्रों के लिए अगले तीन दिनों तक घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. इसके साथ ही, न्यूनतम तापमान में 3°C तक की गिरावट होने की संभावना है. 16 नवंबर को, उत्तरी मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम न्यूनतम तापमान दिल्ली रिज में 11°C दर्ज किया गया.

Advertisement
X
दिल्ली में फिर से कोहरा छाने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है (फाइल फोटो)
दिल्ली में फिर से कोहरा छाने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है (फाइल फोटो)

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों में तेज सर्दी का आगाज होने वाला है. कारण, जम्मू-कश्मीर और ऊपरी हिमालय में हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी हुई है, जिससे दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सर्द हवाएं चलने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली इन हवाओं के कारण नमी और ठंड में बढ़ोतरी होगी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और इससे सटे मैदानी क्षेत्रों के लिए अगले तीन दिनों तक घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. इसके साथ ही, न्यूनतम तापमान में 3°C तक की गिरावट होने की संभावना है. 16 नवंबर को, उत्तरी मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम न्यूनतम तापमान दिल्ली रिज में 11°C दर्ज किया गया.

दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान 11 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. इसी के साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और हिमालयीन पश्चिम बंगाल के लिए अगले पांच दिनों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है. इन क्षेत्रों में कोहरे के कारण दृश्यता में कमी आएगी, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है.

हालात को देखते हुए, नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और कोहरे के चलते वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें. ठंड के असर से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. IMD की भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सर्दी का प्रभाव और अधिक गहरा सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement