scorecardresearch
 

Delhi: कारोबारी के कर्मचारी से 60 लाख की लूट, DU ग्रेजुएट समेत दो आरोपी पानीपत से गिरफ्तार

दिल्ली के हौज काजी इलाके में व्यापारी के कर्मचारी से बंदूक की नोक पर 60 लाख रुपये की लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है. इनमें से एक DU ग्रेजुएट और मल्टीनेशनल कंपनी का पूर्व कर्मचारी है. पुलिस ने 29.25 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली के हौज काजी इलाके में सोमवार को एक कारोबारी के कर्मचारी से 60 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया है.

आरोपियों की पहचान 34 वर्षीय अमित और 40 वर्षीय रवि गुप्ता के रूप में हुई है. रवि दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है और एक मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में काम कर चुका है.

पुलिस के मुताबिक कारोबारी का कर्मचारी अपने स्कूटर से कैश से भरा बैग निकाल रहा था, तभी दो लुटेरे वहां पहुंचे और बंदूक दिखाकर बैग लेकर फरार हो गए.

60 लाख की लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार 

हौज काजी थाने में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जांच में पता चला कि आरोपी चांदनी चौक, हैदरपुर, बदली मोड़, दशरथपुरी मेट्रो स्टेशन, सूरज पार्क और रेड फोर्ट रोड होते हुए भागे थे.

चोरी की बाइक की लोकेशन पंजाब और हरियाणा के कई शहरों तक मिली.  करीब 400 किमी की पीछा करने के बाद दोनों को पानीपत से पकड़ा गया. 

Advertisement

400 किली पीछा कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

पूछताछ में रवि ने बताया कि उसने लूट के पैसे से 5.2 लाख अपने भाई के खाते में डाले और 1.78 लाख की ज्वेलरी पत्नी के लिए खरीदी. पुलिस ने 29.25 लाख नकद और बाइक जब्त कर ली है. पुलिस अब दो अन्य आरोपियों, जिनमें एक पिस्टल सप्लायर पंकज भी है उसकी तलाश की जा रही है. .

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement