scorecardresearch
 

'दशहरे पर सनातन धर्म विरोधियों के पुतले का भी होगा दहन', दिल्ली रामलीला महासंघ का ऐलान

रामलीला महासंघ ने दिल्ली में होने वाली रामलीलाओं को लेकर एक बैठक की, जिसमें ये ऐलान किया गया है कि दशहरे पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के साथ सनातन विरोधियों के पुतले का भी दहन किया जाएगा. लाल किला ग्राउंड में आयोजित इस शांतिपूर्ण प्रर्दशन बैठक में सभी रामलीलाओं से आए पदाधिकारी सनातन के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे नेताओं के बयानों से बेहद नाराज दिखे.

Advertisement
X
दशहरे पर पुतला दहन को लेकर बड़ा फैसला (फाइल फोटो)
दशहरे पर पुतला दहन को लेकर बड़ा फैसला (फाइल फोटो)

दिल्ली रामलीला महासंघ ने सनातन धर्म विरोधी का पुतला बना जूतों की माला पहना कर किए विरोध प्रदर्शन किया. रामलीला महासंघ ने दिल्ली में होने वाली रामलीलाओं को लेकर  एक बैठक की, जिसमें ये ऐलान किया गया है कि दशहरे पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के साथ सनातन विरोधियों के पुतले का भी दहन किया जाएगा.

लाल किला ग्राउंड में आयोजित इस शांतिपूर्ण प्रर्दशन बैठक में सभी रामलीलाओं से आए पदाधिकारी सनातन के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे नेताओं के बयानों से बेहद नाराज दिखे. बैठक में महासंघ के नेताओं के सभी प्रतिनिधियों ने सनातन विरोधी नेताओ को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. रामलीला महासंघ ने ऐलान किया है कि इस बार दशहरा पर पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के साथ सनातन धर्म विरोधियों के पुतले का भी दहन किया जाएगा. 

रामलीलाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया  

श्री रामलीला महासंघ के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह सरकार कांवड़ यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरों को निशुल्क बिजली आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराती है, उसी तर्ज पर सभी रामलीला कमेटियों को इसी साल से निशुल्क बिजली और दशहरे के दिन ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति मिलनी चाहिए. दिल्ली में लगभग 650 से जायदा जगह पर छोटी-बड़ी रामलीला का आयोजन होता है. इन रामलीलाओं में दशहरे पर प्रधानमंत्री से लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होते हैं.

Advertisement

बीजेपी ने की थी ये मांग

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली बीजेपी की वरिष्ठ प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की सभी रामलीला कमेटियों से पत्र लिखकर मांग की थी कि सनातन धर्म विरोधी नेताओं का रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के साथ दशहरे के पर्व के दिन पुतला दहन किया जाए. माना जा रहा है कि इसके बाद ही रामलीला महासंघ ये ऐलान किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement