दिल्ली के प्रगति मैदान के नए टनल में सोमवार की रात को हुए बाइक एक्सीडेंट में युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी. घायल अवस्था में अस्पताल ले जाए गए युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. मरने वाले युवक का नाम राजन राय था और वह सिर्फ 19 साल का था. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. अब एक्सीडेंट का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है. जो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
दरअसल, दिल्ली के प्रगति मैदान की नई टनल में बाइक सवार युवक की सोमवार रात करीब पौने दस बजे एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है बाइक सवार राजन हेलमेट पहने हुए है और उसकी पीठ पर एक बैग भी मौजूद है.
रास्ते में सीधे जा रहे राजन की बाइक अचानक से मुड़ती हुई दिखाई देती है और फिर वह टनल के पोल से टकराकर हवा में उछलता हुआ दूसरी सड़क पर जा गिरता है. उसके टकराने के बाद मौके से गुजर रहे अन्य वाहन रुक जाते हैं और फिर एंबुलेस के साथ ही पुलिस को फोन लगाते हैं.
देखें वीडियो...
नेटवर्क की कमी, देर से मिली मदद
सामने आया है कि टनल में नेटवर्क की कमी के कारण जो लोग पुलिस और एंबुलेंस से संपर्क करना चाह रहे थे वह काफी देर परेशान होते रहे, लेकिन नेटवर्क की समस्या के चलते कॉल कनेक्ट नहीं हो सका. काफी देर बाद पुलिस मौके पर आ सकी और फिर राजन को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल के लिए भेजा गया. मगर, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.