scorecardresearch
 

दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट… फायर टेंडर्स कर रहे पानी का छिड़काव, दो तिहाई लोग नहीं जलाना चाहते दिवाली पर पटाखे!

क्रिकेटर शिखर धवन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग सिर्फ एक सीजन या दिवाली की वजह से नहीं है; यह एक संकट है. उन्होंने लोगों से एकजुट होने और स्वच्छ हवा और सुरक्षित वातावरण के लिए कार्य करने का आग्रह किया.

Advertisement
X
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) ने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए 13 हॉटस्पॉट्स पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि जिन स्थानों की पहचान हॉटस्पॉट के रूप में की गई है, उनमें नरेला, बवाना, मुंडका, वजीरपुर, रोहिणी, आरके पुरम, ओखला, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, पंजाबी बाग, मायापुरी और द्वारका शामिल हैं. 

इन सभी इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) लगातार सबसे खराब दर्ज हो रहा है. अतुल गर्ग ने कहा कि इन हॉटस्पॉट की पहचान इन क्षेत्रों की वायु में पीएम10 और पीएम 2.5 के कणों की मात्रा के आधार पर की गई है. उन्होंने कहा, 'इन 13 स्थानों पर पानी के छिड़काव से धूल को कम करने में मदद मिलेगी. इस उद्देश्य के लिए कुल 12 फायर टेंडरों को काम पर लगाया गया है, जिन्होंने रविवार से पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है.'

हर 3 में से एक फैमिली जलाना चाहती है पटाखे 

इस स्थिति के बावजूद दिल्ली-NCR में रहने वाला हर तीन में से एक परिवार इस दिवाली पर पटाखा जलाना चाहता है. हालांकि दो तिहाई लोगों का मानना है कि पटाखे जलाने से स्थिति और विकट हो जाएगी, इसलिए वे इससे दूरी बनाएंगे. ये आंकड़े एक सर्वे में सामने आए हैं. सर्वे में शामिल लोगों का मानना था कि वायु प्रदूषण में वृद्धि पराली जलाने और अन्य कारणों से हो रही है.

Advertisement

अगर दिवाली पर पटाखा जलाने पर रोक लगानी है तो दिल्ली और एनसीआर के शहरों में प्रशासन को ईमानदारी के साथ कठोर निगरानी करनी होगी. क्रिकेटर शिखर धवन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली एनसीआर में स्मॉग सिर्फ एक सीजन या दिवाली की वजह से नहीं है; यह एक संकट है. आइए एकजुट हों और स्वच्छ हवा और सुरक्षित वातावरण के लिए कार्य करें.'

दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को शाम 4 बजे औसत AQI 423 ('गंभीर') दर्ज किया गया. प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में डीजल से चलने वाले ट्रकों, कर्मशियल चार पहिया वाहनों और सभी प्रकार के निर्माण पर प्रतिबंध लागू कर दिया है. सोमवार को, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण से निपटने के उपाय के रूप में ऑड-ईवन स्कीम की घोषणा की, जिसे 13 से 20 नवंबर तक दिल्ली में लागू किया जाएगा.

दिल्ली के स्कूलों में फिजिकल कक्षाएं निलंबित

गोपाल राय ने यह भी कहा कि स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए, सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को छोड़कर सभी स्कूलों में फिजिकल कक्षाएं निलंबित करने का फैसला किया है. इसके अलावा सरकारी कार्यालयों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ संचालित करने का फैसला लिया गया है. शेष कर्मचारी घर से काम करेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली में गत चार दिनों से प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है और ​दीपावली के बाद इसके और बढ़ने की आशंका है, जिसके मद्देनजर ऑड-ईवन स्कीम लागू की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement