राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो बाइक सवार 85 लाख रुपये कैश ले जाते हुए पकड़े गए. पुलिस ने मंगलवार देर शाम रूटीन चेकिंग के दौरान नई दिल्ली इलाके में दोनों को पकड़ा और उन्हें हिरासत में ले लिया. बाइक सवार प्रगति मैदान इलाके के सामने से 85 लाख कैश लेकर जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, उस पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी. पुलिस ने जब पिकेट जांच के दौरान उन्हें रोका और बैग चेक किया तो उसमें 85 लाख रुपये कैश बरामद हुए. जब पुलिसकर्मियों ने दोनों बाइक सवारों से कैश का सोर्स पूछा तो वो दोनों उसका सोर्स भी नहीं बता पाए. दिल्ली पुलिस को शक है कि ये पैसा हवाला कारोबार का हो सकता है. पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग और ईडी को दी है. दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.
प्रगति मैदान टनल में हुई थी लूट
दरअसल दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में 24 जून को हुई वारदात के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क है. उस दिन सुबह चांदनी चौक स्थित ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसका सहयोगी टैक्सी से गुरुग्राम जा रहे थे. तभी प्रगति मैदान टनल में बाइक पर आए बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक कैब को रोककर डिलीवरी एजेंट के साथ लूट की थी. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हंगामा मच गया था.
अलग-अलग राज्यों में भाग गए थे लुटेरे
जानकारी के मुताबिक, इस लूटकांड को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश अलग-अलग राज्यों में भागे थे. दो बदमाश भागकर हरिद्वार पहुंचे थे. यहां दोनों ने पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल गंगा में बहा दिए थे. जबकि दो अन्य बदमाश पूर्वी उत्तर प्रदेश भागे थे. पुलिस ने लूटकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की थी.