स्कूली बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए दिल्ली पुलिस ने डीएवी स्कूल में एक कैंप लगाया. बच्चों ने इस दौरान पुलिस से कई सवाल पूछे. मसलन भद्दे कमेंट करने वालों से कैसे निपटें या फिर कहीं खो जाए तो क्या करना चाहिए? पुलिस ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए हर सवाल का माकूल जवाब दिया.
ये सवाल देश की राजधानी में हर मासूम के मन के कोने में बसते हैं जिनके वो जवाब जानना चाहते हैं लेकिन पूछें तो आखिर किससे पूछें. कैसे इन सवालों के जवाव हासिल करें? कब तक खौफ के साये में रहें ये बच्चे? इस डर से कि कहीं किसी हैवान का अगला शिकार वो तो नहीं?
ऐसे ही सवाल स्कूली बच्चों ने एक सेल्फ डिफेंन्स ट्रैनिंग कैंप के दौरान दिल्ली पुलिस से बेधड़क पूछ डाले. पुलिस ने बच्चों को बताया कि खराब हालातों में कैसे मुकबला करें. कैसे किसी छेड़ने वाले को मुंह-तोड़ जवाब दें. हारे नहीं... अपने ऊपर भरोसा रखें. हालात का मुकाबला करें और फौरन दिल्ली पुलिस से मदद मांगें.
दरअसल दिल्ली गैंगरेप के बाद दिल्ली पुलिस की कई स्पेशल मार्शल आर्ट की टीमें शहर के स्कूलों में छोटे बच्चों का भरोसा कायम करने की कोशिश कर रही है. छह दिन की फ्री ट्रैनिंग में पुलिस मार्शल आर्ट के गुर तो सिखाती है लेकिन साथ ही बच्चों की काउंसलिंग भी करती है. जहां पुलिस को बच्चों के सवालों के साथ टीचरों के सवालों से भी दो-चार होना पड़ता है.