फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में हाईटेंशन वायर की चपेट में आने से तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गए.
ये बच्चे घर की छत पर पतंग उड़ा रहे थे कि अचानक पतंग की डोर हाईटेंशन वायर से टकरा गयी, और करंट बच्चों तक पंहुचा गया.
इसके साथ ही वायर से टकराते समय जोर से धमाका भी हुआ और बच्चे बुरी तरह झुलस गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है .