scorecardresearch
 

दस मिनट में डिसइन्फेक्ट होगी वर्दी, दिल्ली पुलिस को मिली ऐसी मशीन

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार पुलिसकर्मी भी हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी मशीन तैयार की है, जिसके जरिए लाठी, हेलमेट, वर्दी और बेल्ट महज 10 मिनट में ही डिसइन्फेक्ट हो जाते हैं.

Advertisement
X
कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे दिल्ली पुलिस के जवान
कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे दिल्ली पुलिस के जवान

  • जूते-लाठी और बेल्ट भी हो रहे सैनिटाइज
  • कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे जवान

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चपेट में पुलिस के जवान भी आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस को कोविड 19 के कहर से बचाने की लगातार कवायद की जा रही है. जहां पुलिस वालों को तमाम एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं थाने में भी काम काज का तरीका बदल गया है.

इसी कड़ी में डीआरडीओ ने दिल्ली पुलिस को कोरोना से बचाने के लिए एक ऐसी मशीन तैयार की है, जिसके जरिये वो अपनी वर्दी और तमाम चीजें जैसे लाठी, हेलमेट और बेल्ट को महज 10 मिनट में ही डिसइन्फेक्ट कर सकते हैं.

दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में पुलिस के लिए ये पहली मशीन लगाई गई है, जो बिना धोए पुलिस कर्मियों की वर्दी को डिसइन्फेक्ट कर देगी. इस मशीन से पुलिस कर्मियों के लाठी-डंडे, हेलमेट और अन्य जरूरी उपकरण डिसइन्फेक्ट हो जाएंगे.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

10 मिनट में सैनिटाजेशन होगा पूरा

दरअसल इस मशीन की खासियत यह है कि 70 डिग्री तापमान पर यह किसी भी तरह के वायरस को नष्ट कर देती है. इस मशीन में करीब 30 वर्दी एक साथ महज 10 मिनट के भीतर सैनिटाइज की जा सकती हैं.

जर्मी क्लीन नाम की इस मशीन में सैनिटाइजेशन कंट्रोल चैंबर है, जिसके जरिए टेंपरेचर कंट्रोल किया जाता है. इतना ही नहीं डीआरडीओ की तरफ से थाने और डीसीपी ऑफिस के गेट पर बाकायदा एक सैनिटाइजेशन टनल और शू सैनिटाइजेशन भी लगाया गया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अलग मशीन

जो लोग भी डीसीपी ऑफिस या थाने में आते हैं, उनको इस टनल से होकर जाना होता है, जिससे वो अंदर जाने से पहले पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाएं. इतना ही नहीं, हाथों को सैनिटाइज करने के लिए भी डीआरडीओ ने एक खास मशीन लगाई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दिल्ली पुलिस के 800 से ज्यादा जवान कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में डीआरडीओ की तरफ से दिल्ली पुलिस को दी गई ये मशीन पुलिस वालों को कोरोना की चपेट से बचाने एक अच्छी कोशिश है.

Advertisement
Advertisement