scorecardresearch
 

दिल्ली: 1 करोड़ के गहने लेकर फरार हुआ ज्वेलरी शॉप का कर्मचारी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

दिल्ली के चांदनी चौक पर ज्वेलरी शॉप में एक करोड़ रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने दुकान के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए कर्मचारी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि वो कर्ज में डूबा हुआ था और उसी से बाहर निकलने के लिए उसने इस चोरी को अंजाम दिया. पुलिस ने उसे कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को चांदनी चौक के ज्वेलरी शॉप से 1 करोड़ रुपये के सोने के गहने चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी अमित वर्मा, उसी दुकान में कर्मचारी था. पूछताछ में उसने बताया कि वो भारी कर्ज में डूबा हुआ था जिससे निकलने के लिए उसने इस चोरी को अंजाम दिया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने बताया कि 18 नवंबर को अमित वर्मा ने पंकज गोयल नामक एक अन्य ज्वेलर से अपने शॉप के लिए सोने के डिजाइन लाने के बहाने 1.8 किलोग्राम गहने ले लिए. कारोबार की सामान्य प्रक्रिया के अनुसार, गोयल ने गहने वर्मा को सौंप दिए लेकिन वर्मा गहने लेकर फरार हो गया.

ग्राहक को गहने दिखाने के बहाने लेकर फरार हुआ कर्मचारी

इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और वर्मा की तलाश में फर्रुखाबाद, बिजनौर, हरिद्वार, सहारनपुर और दिल्ली में छापेमारी की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने वर्मा की गतिविधियों को ट्रेस किया. फुटेज में दिखा कि वह चांदनी चौक से आजाद नगर तक ऑटो में गया और अपनी पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग फोन का इस्तेमाल किया. इनमें से कुछ फोन हरिद्वार के एक दुकानदार और सहारनपुर के एक ई-रिक्शा चालक के थे.

Advertisement

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

इसके बावजूद, अमित वर्मा 23 नवंबर को दिल्ली वापस आया और उसने आजाद नगर में एक दोस्त से संपर्क किया. पुलिस को सूचना मिलने पर आईएसबीटी कश्मीरी गेट के पास जाल बिछाया गया, जहां सिविल ड्रेस में तैनात अधिकारियों ने वर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने वर्मा के पास से 110 अंगूठियां और 30 हार-सहित अन्य गहने बरामद किए. पूछताछ में वर्मा ने स्वीकार किया कि उसने कर्ज चुकाने के लिए फर्रुखाबाद में गहने बेचने की योजना थी. पुलिस ने चोरी किए गए सभी गहने बरामद कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement