scorecardresearch
 

दिल्ली: एक फोटो कॉपी के लिए 10-10 रुपये वसूल रहे दुकानदार

लोगों को पता तक नहीं था कि बैंक में आधार कार्ड की कॉपी लगनी है. ऐसे में उन्हें फोटो स्टेट की दुकानों पर जाना पड़ा और वहां भी लाइन में लगकर उनकी आधार कार्ड की फोटो कॉपी 10 और 20 तक में हुई.

Advertisement
X
दुकानदार कर रहे मनमानी
दुकानदार कर रहे मनमानी

बैंक में किए जा रहे 500-1000 नोट वापसी के चलते काफी ज्यादा भीड़ लगी हुई है. आस-पास के दुकानदार भी इस मौके का फायदा उठा रहे हैं. बैंक में नोट एक्सचेंज करने और रुपये निकालने के लिए आपके पास आधार कार्ड की फोटो कॉपी होनी चाहिए. इसी मौके का फायदा उठाते हुए दिल्ली के चांदनी चौक के कई सारी फोटो स्टेट की दुकान के मालिक जरूरतमंद लोगों से एक फोटोकॉपी का 10-10 और 20-20 तक वसूल रहे हैं.

लोगों को पता तक नहीं था कि बैंक में आधार कार्ड की कॉपी लगनी है. ऐसे में उन्हें फोटो स्टेट की दुकानों पर जाना पड़ा और वहां भी लाइन में लगकर उनकी आधार कार्ड की फोटो कॉपी 10 और 20 तक में हुई.

जाहिर है नोट बदलने का यह फैसला सरकार के द्वारा कालाबाजारी कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ ही लिया गया है. ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए कुछ दुकानदार खुद ही भ्रष्टाचार करने लग गए हैं. एक फोटो स्टेट की कॉपी की इतनी ज्यादा कीमत चुकाई जाने से पब्लिक काफी ज्यादा नाराज दिखी.

Advertisement
Advertisement