scorecardresearch
 

बड़े नोट बंद होने पर दिल्ली-NCR के मॉल्स में सेल हुई आधी

मॉल आकर अपने एक साल बेटे के लिए आने वाले एक दंपति ने बताया कि उनके पास 100 के नोट है ही नहीं. लिहाजा उन्होंने सब्जी भी ऑनलाइन ऑर्डर की और अब बच्चे के लिए जरूरी समान लेने भी मॉल ही आए हैं, क्योंकि यहां पर कार्ड से पेमेंट हो जाएगी. कपड़े और ज्वेलरी की दुकानों में भी यही हाल है.

Advertisement
X
सरकार ने बंद किए 1000-500 के पुराने नोट
सरकार ने बंद किए 1000-500 के पुराने नोट

500 और 1000 की पुराने नोट बाजार में न चलने का सीधा असर दिल्ली एनसीआर के मॉल के बिजनेस पर भी पड़ा है. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद पिछले 3 दिनों मे मॉल की सेल घटकर आधी रह गई है. मॉल जाने वाले करीब 50 फीसदी लोग कार्ड से बिल का भुगतान करते हैं, लेकिन आधे लोग मॉल में भी कैश से ही बिल का भुगतान करते हैं. फिलहाल की अफरातफरी में मॉल में लोगों का आना भी कम हो गया है.

मॉल आकर अपने एक साल बेटे के लिए आने वाले एक दंपति ने बताया कि उनके पास 100 के नोट है ही नहीं. लिहाजा उन्होंने सब्जी भी ऑनलाइन ऑर्डर की और अब बच्चे के लिए जरूरी समान लेने भी मॉल ही आए हैं, क्योंकि यहां पर कार्ड से पेमेंट हो जाएगी. कपड़े और ज्वेलरी की दुकानों में भी यही हाल है.

Advertisement

डीएलएफ मॉल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि ज्यादातर लोग अभी बैंक के अपने काम निपटाने या फिर करेंसी बदलने मे बिजी हैं. लोग इसलिए भी नहीं आ पा रहे हैं, क्योंकि जो पुरानी करेंसी हाथ में है उसको मॉल में कोई नहीं ले रहा है. लिहाज़ा जिन लोगों को शादी या समारोह के चलते ज़रूरी शॉपिंग करनी है और कार्ड से पेमेंट करनी है, वो ही फ़िलहाल मॉल से शॉपिंग कर रहे हैं. मॉल आने वाले लोग 40 से 50 फ़ीसदी घट गए हैं.

Advertisement
Advertisement