scorecardresearch
 

दिल्ली में उमस ने किया लोगों को बेहाल

दिल्ली में उमस और गर्मी का दौर बरकरार है. सोमवार को ईद की छुट्टी होने के बावजूद लोग घरों में ही कैद ही रहे, क्योंकि बाहर उमस और तेज़ धूप के कारण लोगों ने घरों में रहना ही ठीक समझा.

Advertisement
X
गर्मी से लोग परेशान
गर्मी से लोग परेशान

दिल्ली में उमस और गर्मी का दौर बरकरार है. सोमवार को ईद की छुट्टी होने के बावजूद लोग घरों में ही कैद ही रहे, क्योंकि बाहर उमस और तेज़ धूप के कारण लोगों ने घरों में रहना ही ठीक समझा.

मौसम विभाग ने सोमवार रात को बारिश के आसार जताए हैं, लेकिन दिनभर दिल्ली में उमस के कारण लोग पसीना पसीना होते रहे. उमस से सबसे ज्यादा परेशान वो लोग हुए जो दिल्ली के बाहर से घूमने आए हुए थे. सोमवार को ईद की छुट्टी के कारण लोगों के सामने लम्बा वीकेंड था. शनिवार, रविवार और सोमवार तीन दिन छुट्टी के चलते दिल्ली के आसपास के शहरों से काफी लोग दिल्ली घूमने आए थे.

लुधियाना से आया अरोड़ा परिवार के लोग इंडिया गेट देखने आए तो सही, लेकिन उमस के चलते ज्यादा देर नहीं रुके. परिवार के बड़े बेटे आदित्य के मुताबिक गर्मी तो लुधियाना में भी पड़ रही है, लेकिन दिल्ली जितनी उमस वहां नहीं है. वहीं राजस्थान के जोधपुर से आये शेखावत परिवार ने भी उमस से परेशान होकर होटल में रहना ज्यादा पसंद किया.

Advertisement

विजय चौक पर अपने बेटे और बेटियों के साथ घूमने आए विजय शेखावत ने बताया कि उनका दिन भर दिल्ली घूमने का प्लान था, लेकिन इंडिया गेट और राजपथ-विजय चौक घूमने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे शरीर का पानी सूख गया है और इसलिए अब वापस होटल जा रहे हैं.

दिल्ली में बीते एक हफ्ते से प्री मॉनसून की बारिश हो रही है, वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून की रात से मानसून के बादल दिल्ली-एनसीआर में डेरा डाल देंगे, जिसके चलते पहले रिमझिम फिर उसके बाद तेज़ बारिश का दौर दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम उत्तरी राज्यों में शुरू हो जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement