राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार सुबह से हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. सुबह करीब 4.30 बजे से हो रही बारिश ने कई इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. आज सुबह से हो रही बारिश ने एक बार फिर मौसम विभाग के अनुमान को सटीक बता दिया.
मौसम विभाग ने कहा था कि बुधवार को दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा के सोनीपत, खरखोडा, गुरुग्राम, हिसार और इसके आपपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश और 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के भी कई इलाकों में आज सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी ठंड
आईएमडी का कहना है कि बारिश से उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दोबारा से भीषण ठंड पड़ेगी. 9 फरवरी की रात के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में गरज और बिजली गिरने के साथ काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है.
जम्मू कश्मीर में भी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान विभाग ने 9 और 10 फरवरी को जम्मू कश्मीर के कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. बर्फबारी के कारण राजधानी श्रीनगर में शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान होने की आशंका है. जबकि उत्तरी कश्मीर में मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग में पारा शून्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की आशंका जताई गई है.
मौसम विज्ञान विभाग ने आज पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो की आशंका जताई है. इसके अलावा राजस्थान,पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है.
ये भी पढ़ें -