देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह जब लोगों की नींद खुली तो आसमान में काले बादलों का डेरा नजर आया. इसके बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिली. नोएडा में सुबह से ही हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है. देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो वीकेंड तक दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम रहने वाला है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज (गुरुवार) नई दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में गरज के साथ मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. शुक्रवार की बात करें तो नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 रह सकता है. वहीं, कल भी नई दिल्ली में गरज के साथ मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. वहीं, शनिवार और रविवार को भी नई दिल्ली में नई दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि, बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जाएगी.

नोएडा के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नोएडा में भी वीकेंड तक मौसम का मिजाज खुशनुमा रहने के आसार हैं. आज यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 30 जून को भी नोएडा में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो कल न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. शनिवार को अधिकतम तापमान 29 रह सकता है. वहीं, रविवार को 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, शनिवार और रविवार को भी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं.
गाजियाबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में भी रविवार तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. वहीं, आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. शुक्रवार की बात करें तो गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किय जा सकता है. शनिवार को अधिकतम तापमान 30 और रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है.