scorecardresearch
 

IMD Weather Update: नोएडा में झमाझम बारिश से सुबह की शुरुआत, जानें दिल्ली के मौसम का हाल

नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज बारिश के साथ सुबह की शुरुआत हुई. मौसम विभाग की मानें तो वीकेंड तक दिल्ली-एनसीआर में इसी तरह का मौसम रहने वाला है. आइए जानते हैं आईएमडी ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
IMD Rainfall Alert (Representational Image)
IMD Rainfall Alert (Representational Image)

देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह जब लोगों की नींद खुली तो आसमान में काले बादलों का डेरा नजर आया. इसके बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिली. नोएडा में सुबह से ही हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है. देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो वीकेंड तक दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज (गुरुवार) नई दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में गरज के साथ मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. शुक्रवार की बात करें तो नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 रह सकता है. वहीं, कल भी नई दिल्ली में गरज के साथ मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. वहीं, शनिवार और रविवार को भी नई दिल्ली में नई दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि, बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जाएगी. 

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

नोएडा के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नोएडा में भी वीकेंड तक मौसम का मिजाज खुशनुमा रहने के आसार हैं. आज यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 30 जून को भी नोएडा में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो कल न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. शनिवार को अधिकतम तापमान 29 रह सकता है. वहीं, रविवार को 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, शनिवार और रविवार को भी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. 

Advertisement

गाजियाबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में भी रविवार तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. वहीं, आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. शुक्रवार की बात करें तो गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किय जा सकता है. शनिवार को अधिकतम तापमान 30 और रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है. 

 


 

Advertisement
Advertisement