दिल्ली में नाबालिग लड़की के अपहरण, बलात्कार और जबरन शादी के गंभीर मामले में फरार चल रही 28 साल की महिला आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह महिला 2017 में हुई घटना के बाद से फरार थी और उसे जुलाई 2019 में द्वारका की POCSO कोर्ट ने घोषित अपराधी घोषित किया था. आरोपी को बुधवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक, 1 नवंबर 2017 को दिल्ली के भरतलाल इलाके से 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को अगवा किया गया था. यह महिला, उसका पति किशन पाल और साथी दिनेश मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. अगले दिन लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
अपहरण, बलात्कार की आरोपी महिला गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि नाबालिग को उत्तर प्रदेश के एक गांव में बंधक बनाकर रखा गया, उसके साथ बलात्कार किया गया और जबरन शादी भी करवाई गई. किशन और दिनेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन महिला तब से फरार थी.
7 मई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गांव में छापा मारा. आरोपी महिला भागने की कोशिश में खेतों की ओर दौड़ी, लेकिन कुछ ही देर में पकड़ ली गई. पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
2017 से फरार चल रही थी महिला
वह पिछले कई सालों से झूठी पहचान के साथ रह रही थी और 2015 में किशन पाल से शादी की थी. उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.