दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं? तो ये खबर आपके बड़ी काम की है. दरअसल, WPL फाइनल मैच को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने समय में बदलाव किया है. एक्स पर जानकारी साझा करते हुए दिल्ली मेट्रो ने लिखा कि रविवार को दिल्ली मेट्रो के अंतिम संचालन के समय को बढ़ा दिया गया है. ताकि मैच देखने गए दर्शकों की सुचारू आवाजाही हो सके.
DMRC ने महिला प्रीमियर लीग फाइनल को लेकर समय में बदलाव किया है. दिल्ली मेट्रो ने यह फैसला महिला आईपीएल के फाइनल मैच को देखते हुए लिया है. इस वजह से आज यानी रविवार को मेट्रो रात 12 बजकर 15 तक मिलेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए सभी लाइनों और स्टेशनों तक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
DC और RCB के बीच फाइनल मैच
बता दें कि आज महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मैच है. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह फाइनल मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ मैच को खत्म होने में करीब 4 से 5 घंटे लग सकते हैं. इस वजह से यह निर्णय लिया गया है.
DMRC ने दी शुभकामना
DMRC ने एक्स पर दिल्ली कैपिटल्स टीम को फाइनल में पहुंचने लिए शुभकामनाएं भी दी. इस पर Delhi Capitals ने लिखा 'आपके सहयोग के लिए आभारी हूं, आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं'. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर के बीच आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन में उपविजेता रह चुकी है.