scorecardresearch
 

Delhi Metro में महिलाओं का जेबकतरा गैंग... शातिर अंदाज में पलक झपकते ही उड़ा देती थीं पॉकेट, पकड़ी गईं तो इतना मिला कैश

दिल्ली मेट्रो (Metro Delhi) में भीड़भाड़ के बीच लोगों की जेब से पैसे उड़ा देने वाले गैंग (pickpocket gang) का पर्दाफाश हुआ है. इस गैंग में शामिल महिलाएं शातिर अंदाज में लोगों की जेब से पैसे पार कर देती थीं. पुलिस ने पांच आरोपी महिलाओं को अरेस्ट किया है, इनके पास से डेढ़ लाख रुपये कैश मिला है.

Advertisement
X
Delhi Metro. (Photo: Meta AI)
Delhi Metro. (Photo: Meta AI)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पांच ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि वे मेट्रो स्टेशनों पर जेबकतरा गिरोह (pickpocket gang) का हिस्सा हैं. ये महिलाएं इतनी शातिर हैं कि भीड़भाड़ वाली जगह पर पलक झपकते ही लोगों की जेब से कैश उड़ा देती थीं. पुलिस ने जब इन्हें अरेस्ट किया तो इनके पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी भी मिली है.

एजेंसी के अनुसार, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि नेहरू प्लेस मेट्रो थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाते हुए कहा कि वह 26 जुलाई को आजादपुर से लाजपत नगर मेट्रो (Delhi Metro) में यात्रा कर रहा था, उसी दौरान कुछ महिलाओं ने उसके बैग से 1.5 लाख रुपये पार कर दिए.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में नकाबपोश महिलाओं का गैंग... स्वास्थ्य विभाग के अफसर के घर में घुसकर किया ये कांड, Video

पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) ने कहा कि बैग से रुपये पार कर दिए जाने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एक टीम ने सबसे ज्यादा व्यस्त मेट्रो स्टेशनों पर नियमित गश्त शुरू की और संदिग्धों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.

Advertisement

इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने सूचना के आधार पर दिल्ली के फरीदपुर इलाके में छापेमारी की और मौके से पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों में 38 साल की लक्ष्मी, 40 साल की सविता, 47 साल की कविता, 50 साल की कौशल्या और 40 वर्षीय मीना शामिल हैं. ये सभी महिलाएं दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके की रहने वाली हैं. इन महिलाओं के पास से पुलिस ने 1.5 लाख रुपये कैश भी बरामद किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement