पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने से देशभर में शोक और गुस्सा है. दिल्ली के व्यापारी समुदाय ने इस हमले के विरोध और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 25 अप्रैल 2025 को दिल्ली व्यापार बंद का ऐलान किया है.
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस बंद का समर्थन करते हुए दिल्ली के सभी व्यापारियों से अपील की है कि वो अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखें और शांतिपूर्वक बंद में शामिल हों.
श्रद्धांजलि के तौर पर 25 अप्रैल को दिल्ली व्यापार बंद का ऐलान
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह बंद विरोध प्रदर्शन नहीं बल्कि एक श्रद्धांजलि है. उन्होंने कहा कि यह वक्त देश के साथ खड़े होने का है और सभी व्यापारी भाई इस एकजुटता को दिखाएं.
कैट ने व्यापारिक संगठनों से बंद को सफल करने की अपील
चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने व्यापारियों से यह भी कहा कि बाजारों में सभी सुरक्षा उपाय अपनाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. कैट ने दिल्ली पुलिस और प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि वो कानून व्यवस्था बनाए रखें और सुनिश्चित करें कि बंद के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो. दिल्ली के कई प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने इस बंद को समर्थन दिया है और अपनी ओर से शांति और संयम बनाए रखने का संकल्प लिया है.