scorecardresearch
 

गले में चुन्नी का फंदा, सिर पर चोट के निशान, बेड के अंदर लाश... चार बच्चों की मां को मारकर फरार हुआ पति

दिल्ली के खजूरी खास इलाके में चार बच्चों की मां की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की हत्या का आरोप उसके दूसरे पति पर लगा है, जो कि मौके से फरार है. महिला की बेटी ने बताया कि दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. उस वक्त वो दूसरे कमरे में थी. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

राजधानी दिल्ली के खजूरी खास इलाके से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या करके बेड के अंदर लाश को छिपा दिया. फिर मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह आठ बजे खजूरी खास पुलिस स्टेशन पर किसी ने फोन करके सूचना दी कि उनकी पड़ोस में महिला का मर्डर हो गया है.

सूचना मिलते ही पुलिस बताए गए पते पर पहुंची. पता था पक्की खजूरी खास की गली नंबर-17B. पुलिस जब हाउस नंबर 201 पर पहुंची तो वहां 15 साल की लड़की मौजूद थी. उसने बताया कि दूसरे कमरा लॉक है. वहीं उसकी मां की लाश है. मकान मालिक के साथ मिलकर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा.

अंदर देखा तो लाश कहीं नहीं थी. अच्छे से देखा तो बेड बॉक्स के अंदर 35 वर्षीय महिला की लाश मिली. उसके गले में चुन्नी बंधी हुई थी. सिर पर भारी भरकम चीज से हमले के निशान थे. 15 साल की लड़की ने बताया कि ये उसकी मां द्रौपदी है. बेटी ने बताया कि पिछले दिन यानि रविवार को उसके पापा सुनील का द्रौपदी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.

उस वक्त वो डर गई थी. इसलिए दूसरे कमरे में थी. मारपीट की तेज आवाज आ रही थी. वो वहां जाने लगी तो देखा कि दरवाजा बंद है. इसलिए वापस अपने कमरे में आ गई. उसे लगा कि रोज दोनों के बीच इसी तरह लड़ाई होती है. इसलिए इस बार में दोनों लड़-झगड़ कर चुप हो जाएंगे. लेकिन तभी थोड़ी देर बाद सुनील हड़बड़ाते हुए कमरे को लॉक लगाकर वहां से भाग गया.

Advertisement

तब बेटी को अनहोनी की आशंका हुई. उसने कई बार द्रौपदी को आवाज लगाई. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इससे उसे शक हो गया कि जरूर उसके पिता ने मां को मार डाला है. क्योंकि लड़ाई के दौरान काफी तेज हमले की आवाज भी आ रही थी. लड़की ने तुरंत इसकी जानकारी अपने मकान मालिक को दी.

फिर इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही आरोपी सुनील की तलाश शुरू कर दी है.

मृतका की बेटी ने बताया कि सुनील उसका सौतेला पिता था. द्रौपदी की पहले बिहार के मधेपुरा निवासी ज्योतिश यादव के साथ शादी हुई थी. उसके चार बच्चे भी हुए. लेकिन दोनों का बाद में तलाक हो गया. तीन बच्चे ज्योतिश के पास ही रह रहे हैं. जबकि, द्रौपदी एक बेटी को अपने साथ मायके ले आई. फिर उसकी दूसरी शादी राजमिस्त्री सुनील के साथ हुई. 7 साल से दोनों साथ रह रहे थे.

दोनों की अपनी कोई संतान नहीं थी. 15 साल की बेटी जो कि द्रौपदी के पहले पति की थी. वो उनके साथ रहती थी. लेकिन द्रौपदी और सुनील की भी आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती थी. दरअसल, सुनील को शक था कि द्रौपदी का किसी और के साथ अफेयर है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. रविवार को झगड़ा इस हद तक बढ़ा कि सुनील ने द्रौपदी की हत्या ही कर डाली.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement